पोखरी क्षेत्र में बारिश-बर्फबारी से ठप हुई विद्युत आपूर्ति बहाल, ग्रामीणों को मिली राहत
अंधेरे से निजात: हापला घाटी सहित दर्जनों गांवों में बहाल हुई बिजली
पोखरी, 24 जनवरी (राणा)। तहसील मुख्यालय पोखरी में लगभग 16 घंटे बाद तथा चन्द्रशिला पट्टी सहित हापला घाटी के दर्जनों गांवों में 24 घंटे से अधिक समय बाद विद्युत आपूर्ति बहाल होने से उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली।
बीते दिन खराब मौसम, लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते पूरे विकासखंड में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। इसके कारण लोगों को पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी। विभागीय और व्यावसायिक कार्य पूरी तरह ठप रहे, वहीं मोबाइल फोन की बैटरियां डिस्चार्ज होने से लोग अपने सगे-संबंधियों से संपर्क भी नहीं कर पाए।
विद्युत विभाग के अवर अभियंता धीरेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में विद्युत कर्मियों ने कठिन परिस्थितियों में मरम्मत कार्य किया। इसके बाद शुक्रवार सुबह लगभग नौ बजे तहसील मुख्यालय पोखरी एवं आसपास के गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल की गई।
वहीं चन्द्रशिला पट्टी के पांव, बगथल, भिकोना, खाल, रडुवा, कांडई, ई-चन्द्रशिला, जौरासी, डुंगर तोणजी, सलना, डांडा तथा हापला घाटी के नैल, नौली, मसोली, गुणम, पाटी, जखमाला, सिदेली, कलसीर, डाडागैर सहित अन्य गांवों में दोपहर लगभग तीन बजे, 24 घंटे से अधिक समय बाद विद्युत आपूर्ति सुचारु हो सकी।
बिजली बहाल होते ही ग्रामीणों और उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली और विद्युत विभाग के प्रयासों की सराहना की।
