नरेंद्र नगर महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित

नरेंद्र नगर, 24 जनवरी। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्र नगर में स्वीप एवं ईएलसी समिति द्वारा आगामी 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय कार्मिकों तथा छात्र-छात्राओं के लिए मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रणिता नंद ने की। इस अवसर पर कैंपस एंबेसडर डॉ. हिमांशु जोशी ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय कार्मिकों को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूक रहने तथा निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2026 के तहत स्वीप एवं ईएलसी समिति द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बीएससी गृह विज्ञान तृतीय सेमेस्टर की छात्रा आयुषी गंगोटी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सराहना प्राप्त की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
