पोखरी में बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
पोखरी, 25 जनवरी (राणा)। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पोखरी की छात्राओं ने विद्यालय परिसर से पोखरी बाजार तक मतदाता जागरूकता रैली निकालकर आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया। रैली के दौरान छात्राएं मतदान से संबंधित नारों व स्लोगनों की तख्तियां हाथों में लिए हुए चल रही थीं और लोगों से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील कर रही थीं।
रैली से पूर्व विद्यालय परिसर में शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों द्वारा मतदान करने की शपथ ली गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजया लक्ष्मी रावत ने 18 वर्ष से अधिक आयु की छात्राओं तथा युवाओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी करते हुए अनिवार्य रूप से मतदान करने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत छात्राओं के बीच स्लोगन, निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में एकता (कक्षा 12) ने प्रथम, निधि (कक्षा 10) ने द्वितीय तथा निकिता (कक्षा 9) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में आरुषी (कक्षा 8) प्रथम, प्रिया (कक्षा 8) द्वितीय और मीनाक्षी (कक्षा 8) तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं निबंध प्रतियोगिता में संतोषी (कक्षा 12) ने प्रथम, मीना (कक्षा 12) ने द्वितीय तथा अंजली (कक्षा 11) ने तृतीय स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी छात्राओं को विद्यालय प्रशासन की ओर से प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता गंभीर सिंह असवाल, अनुराधा राणा, रेखा पटवाल राणा, प्राची राणा, इंदु भारती, रेखा सती, दिव्या थपलियाल सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
