गौचर में यंग अचीवर्स कंपटीशन का सफल इंटर-स्कूल आयोजन
गौचर, 25 जनवरी (गुसाईं)। गौचर क्षेत्र के विद्यार्थियों को एक सशक्त और प्रतिस्पर्धी शैक्षणिक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से यंग अचीवर्स कंपटीशन (YEC) का सफल इंटर-स्कूल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन हिमालय कोचिंग एंड ट्यूशन प्वाइंट, गौचर एवं ओलंपिक्स जिम के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
यह प्रतियोगिता विशेष रूप से गौचर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के लिए आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने सामान्य ज्ञान, विज्ञान, खेल सहित अन्य शैक्षणिक विषयों में अपनी बौद्धिक क्षमता, ज्ञान और प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर, गौचर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं संस्कार द स्कूल, गौचर ने द्वितीय तथा शिवालिक पब्लिक स्कूल, गौचर ने तृतीय स्थान हासिल किया।
आयोजकों ने बताया कि यंग अचीवर्स कंपटीशन (YEC) का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास विकसित करना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना तथा अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस शैक्षणिक प्रतियोगिता ने क्षेत्र में शिक्षा के प्रति एक सकारात्मक और प्रेरणादायी संदेश दिया है। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित किए जाने की प्रतिबद्धता जताई।
