क्रिकेट टूर्नामेंट में बसंतपुर गौचर और नाथ श्रीनगर की टीमें सेमी फाइनल में

गौचर, 25 जनवरी (गुसाईं)। जय मां कालिंका क्रिकेट कमेटी के तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बसंतपुर गौचर और नाथ श्रीनगर की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
रविवार को खेला गया पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला बसंतपुर गौचर और एस.आर. गौचर के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बसंतपुर गौचर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 213 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस.आर. गौचर की टीम मात्र 112 रन पर सिमट गई। बसंतपुर की ओर से सारूल ने 36 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि गेंदबाजी में विश्वास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके। इस तरह बसंतपुर गौचर की टीम ने यह मुकाबला 101 रन से अपने नाम किया।
दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला नाथ श्रीनगर और पीएमजेवाईएस कर्णप्रयाग के बीच खेला गया। नाथ श्रीनगर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 159 रन बनाए। टीम की ओर से दिव्यांश ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 62 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से मयंक ने गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीएमजेवाईएस कर्णप्रयाग की टीम 132 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए कमल ने 49 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, जबकि नाथ श्रीनगर की ओर से योगेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। नाथ श्रीनगर ने यह मुकाबला 27 रन से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
मैच के दौरान जय मां कालिका क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नेगी सहित विपुल रावत, नवीन टाकुली, दिनेश डिमरी, दिनेश बिष्ट, महावीर रावत, दिगंबर नेगी, सचिन सिलोड़ी, बीरेंद्र नेगी, आशीष नेगी, सुभाष गैरोला, नवीन पुजारी, सूरज धरियाल, कैलाश नेगी सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
