जिलाशू की चंडिका का बंदरखंड गांव में भव्य स्वागत
गौचर, 26 जनवरी (गुसाईं)। क्षेत्र भ्रमण पर निकली जिलाशू की चंडिका के रविवार को रात्रि प्रवास के लिए बंदरखंड गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने अपनी आराध्य देवी का पुष्प-अक्षत अर्पित कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
पालिका क्षेत्र के मुख्य बाजार तथा पनाई गांव के भ्रमण के पश्चात रविवार सायं जैसे ही भगवती रात्रि प्रवास हेतु बंदरखंड की सीमा पर पहुंचीं, वहां पहले से मौजूद बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने पुष्प-अक्षत अर्पित कर मां कालिंका का श्रद्धा भाव से अभिनंदन किया। इस दौरान देवी अपने पाश्वाओं पर अवतरित हुईं और भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया
सोमवार प्रातः गांववासियों ने मां कालिंका को विभिन्न प्रकार के पकवान एवं श्रृंगार सामग्री अर्पित कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और कुशलता की कामना की। पूजा-अर्चना के पश्चात देवी अगले रात्रि प्रवास के लिए भटनगर गांव की ओर प्रस्थान कर गईं।
इस अवसर पर मदन सिंह चौहान, बीना चौहान, पुष्कर चौहान, सरिता चौहान, जगदीश कनवासी, बृजमोहन नेगी सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
