क्षेत्रीय समाचार

महिला मंगल दल ने सिद्धपीठ वांण में 77वां गणतंत्र दिवस मनाया

– हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट –
थराली/देवाल, 27 जनवरी। चमोली जिले के अंतिम गांव तथा प्रसिद्ध लाटू सिद्धपीठ वांण में 77वां गणतंत्र दिवस महिला मंगल दल के तत्वावधान में हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट रहे। इस अवसर पर उन्होंने वांण गांव को ऐतिहासिक महत्व का गांव बताते हुए इसके विकास के लिए कुल 33 लाख 50 हजार रुपये की विभिन्न निर्माण योजनाओं की घोषणा की।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिला मंगल दल वांण द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष ने रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में महिला मंगल दल की महिलाओं ने झोड़ा, चांचरी सहित पारंपरिक लोकगीतों और नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया।

अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ने कहा कि वांण गांव लोकजात और बड़ी जात यात्रा मार्ग पर स्थित होने के कारण ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस गांव की भूमिका क्षेत्र के अन्य गांवों से अलग और विशिष्ट रही है।
उन्होंने वांण गांव में जिला पंचायत गेस्ट हाउस निर्माण हेतु 25 लाख रुपये, सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए 2.50 लाख रुपये, लाटू मंदिर के प्रवेश द्वार निर्माण के लिए 5 लाख रुपये तथा महिला मंगल दल को सांस्कृतिक सामग्री हेतु 1 लाख रुपये देने की घोषणा की।

कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता महावीर बिष्ट ने भी ग्रामीणों की सक्रियता की सराहना करते हुए गांव के विकास में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सचिन परिहार, भानु प्रकाश फर्स्वाण और अनिल देवराड़ी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान नन्दुली बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य हेमा देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष नंदी देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हीरा पहाड़ी, हीरा बुग्याली, गब्बर सिंह, हीरा गढ़वाली, हुक्म सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!