वनाग्नि सुरक्षा को लेकर नागनाथ रेंज में मॉक ड्रिल, लोगों को किया गया जागरूक
पोखरी, 29 जनवरी (राणा)। वनाग्नि की रोकथाम एवं सुरक्षा को लेकर केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की नागनाथ रेंज के कर्मचारियों ने मॉक ड्रिल के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी के नेतृत्व में खाल बीट के अंतर्गत नागनाथ रिजर्व के कम्पार्टमेंट संख्या–3 में वनाग्नि सुरक्षा तैयारियों को लेकर अभ्यास किया गया।
इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने कहा कि वन हमारी अमूल्य धरोहर हैं, जिनके बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। वन हरे-भरे रहेंगे तभी मानव जीवन सुरक्षित रहेगा। वर्तमान भौतिकवादी और औद्योगीकरण के दौर में वनों की संख्या तेजी से घट रही है, जिससे ओजोन क्षरण बढ़ रहा है और पर्यावरण असंतुलन के कारण मानव अनेक बीमारियों से ग्रसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि धरती पर जीवन के अस्तित्व को बचाने के लिए वनों को आग से बचाना और अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनका संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। वनों के सुरक्षित रहने से शुद्ध व ताजी हवा के साथ-साथ पशुओं के लिए चारा और ईंधन भी प्राप्त होता है।
मौके पर उप वन क्षेत्राधिकारी बीरेंद्र सिंह नेगी, वन दरोगा मोहन सिंह बर्तवाल, आनंद सिंह रावत, मदन मोहन सेमवाल, नवनीत डोभाल, हर्षवर्धन बर्तवाल, सुरेंद्र, वन बीट अधिकारी दीपक सिंह नेगी, वन आरक्षी अमित मैठाणी, विपिन सिंह, शालिनी, हरीश चौहान, दर्शन सिंह रावत, संतोष सिंह रावत, गिरीश कंडारी, दीपक कंडारी, सुनील लाल, राकेश लाल सहित अन्य वन कर्मी उपस्थित रहे।
