Front Page

मुख्यमंत्री धामी ने कृषि, पर्यटन व उद्योग योजनाओं की समीक्षा कर अफसरों को किया चौकस


33,620 लोगों को मिला स्वरोजगार लाभ, 5,386 मीट्रिक टन मिलेट की खरीद

देहरादून, 29 जनवरी । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय में कृषि, पशुपालन, पर्यटन और उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में रोजगार, स्वरोजगार और किसानों से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई।

बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और स्वरोजगार योजना 2.0 के तहत चार वर्षों में 33,620 लाभार्थियों को 202.72 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है, जबकि लक्ष्य 32 हजार का था। आगामी वर्ष में 9 हजार नए लाभार्थियों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

राज्य में लागू स्टेट मिलेट पॉलिसी के तहत अब तक 5,386 मीट्रिक टन मिलेट की खरीद की जा चुकी है, जबकि लक्ष्य 5 हजार मीट्रिक टन था। योजना के पहले चरण में 24 विकासखंडों के 5 हजार से अधिक गांवों में लगभग डेढ़ लाख किसानों को लाभ मिला है। मिलेट खरीद के लिए प्रदेश में 216 क्रय केंद्र खोले गए हैं।

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि उत्तराखंड के 29 उत्पादों को जीआई टैग मिल चुका है, जिनमें 18 कृषि से संबंधित हैं। इस वर्ष 25 नए उत्पादों को जीआई टैग के लिए चिन्हित किया गया है।

सेब की अति सघन बागवानी योजना, कीवी उत्पादन और हनी मिशन की प्रगति की समीक्षा की गई। शहद उत्पादन के लिए ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन पर काम चल रहा है।

पर्यटन विभाग के तहत दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजना में चार वर्षों में 780 होम स्टे स्थापित किए गए हैं। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना से एक हजार से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मत्स्य पालन क्षेत्र में 17,450 लोगों को रोजगार मिला है।

बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!