Front Pageआपदा/दुर्घटना

चमोली के सेरा मालकोटी में गुलदार ने गौशाला तोड़कर छह बकरियों को मार डाला, एक घायल, पांच लापता

पोखरी, 30 जनवरी (राणा)। चमोली जिले के विकासखंड पोखरी अंतर्गत ग्राम सभा सेरा मालकोटी में गुरुवार देर रात गुलदार ने गौशाला में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। गुलदार ने राज्यपाल सिंह रावत की गौशाला का दरवाजा तोड़ते हुए भीतर प्रवेश किया और छह बकरियों को मार डाला, जबकि एक बकरी घायल हो गई। इसके अलावा पांच बकरियां लापता बताई जा रही हैं।
थालाबैड वार्ड से जिला पंचायत सदस्य बीरेंद्र सिंह राणा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मध्यरात्रि के बाद गुलदार ने गौशाला में घुसकर हमला किया, जिससे पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने वन विभाग से पीड़ित परिवार को शीघ्र और उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
उधर, केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी ने बताया कि उप वन क्षेत्राधिकारी बीरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम को मौके पर भेजा गया है।
उप वन क्षेत्राधिकारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि टीम द्वारा सेरा मालकोटी पहुंचकर गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया गया। प्रारंभिक जांच में गुलदार द्वारा गौशाला का दरवाजा तोड़कर छह बकरियों को मारने की पुष्टि हुई है, जबकि एक बकरी घायल अवस्था में मिली है। पीड़ित द्वारा बताई गई पांच लापता बकरियों की तलाश और जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृत एवं घायल बकरियों का नियमानुसार मुआवजा पीड़ित परिवार को प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!