देवाल क्षेत्र पंचायत प्रमुख की नई पहल: बैठक से पहले मांगी गईं गांवों की समस्याएं
– हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट –
थराली, 30 जनवरी। देवाल के क्षेत्र पंचायत प्रमुख ने क्षेत्रीय विकास को गति देने की दिशा में एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत क्षेत्र पंचायत की त्रैमासिक बैठक से पूर्व विकासखंड के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों से उनके गांवों से संबंधित शिकायतों एवं समस्याओं को लिखित रूप में आमंत्रित किया गया है, ताकि उन्हें पूर्व में ही संबंधित विभागों को भेजा जा सके और बैठक के दौरान अधिकारियों से स्पष्ट उत्तर प्राप्त किए जा सकें।
इस क्रम में शुक्रवार को ब्लॉक कार्यालय सभागार में क्षेत्र पंचायत प्रमुख तेजपाल रावत की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख ने सभी प्रधानों और सदस्यों से अपने-अपने गांव और क्षेत्र की समस्याओं तथा शिकायतों को लिखित रूप में प्रस्तुत करने को कहा।
उन्होंने बताया कि आगामी 20 फरवरी को प्रस्तावित क्षेत्र पंचायत बैठक में इन समस्याओं और शिकायतों से संबंधित विभागीय अधिकारियों से जवाब तलब किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारियों को पहले से ही उठाए जाने वाले प्रश्नों की जानकारी होगी, तो वे ठोस और सटीक उत्तर देने में सक्षम होंगे, जिससे शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी समाधान संभव हो सकेगा।
बैठक में 45 ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी अपने गांवों और क्षेत्रों की समस्याओं एवं शिकायतों की लिखित जानकारी क्षेत्र पंचायत प्रमुख को सौंपी।
इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख दीपक गड़िया, कनिष्ठ प्रमुख पिंकी देवी, प्रधान संघ अध्यक्ष खिलाफ सिंह बिष्ट, प्रधान आशा धपोला, कमल गाड़ियां, रीता पांडे, कविता मिश्रा, प्रदीप दानू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी जयदीप बैरवाण ने किया।
