Front Page

मक्खन के लिए दही मथते समय करंट लगने से मां बेटी की मौत

-पोखरी से राजेश्वरी राणा-

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के इस युग में आधुनिक सुविधाएं अति जीवनोपयोगी तो हो गईं मगर यही जीवनोपयोगी सुविधाएं थोड़ी सी लापरवाही करने पर जानलेवा भी साबित हो रही हैं। पहले पहाड़ के गांवों में माता बहनें लकड़ी के बड़े ड्रमनुमा बर्तन में हाथ से परंपरागत तरीके से दही मथ कर मक्खन निकालती थी। लेकिन बिजली और बिजली के उपकरणों के प्रचलन के बाद अब छाछ भी बिजली की मशीनों से मथ रहे हैं। इस आधुनिक सुविधा ने आज शुक्रवार की सुबह पोखरी ब्लॉक के गोदी गिवाला गांव में एक महिला और उसकी अबोध बच्ची की जान ले ली।

गोदी के  पूर्व ग्राम प्रधान यदुवीर सिंह नेगी के अनुसार  आज 12 अगस्त को विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गोदी गिवाला में विद्या देवी 24 वर्ष पत्नी प्रवीन सिंह रावत सुबह आठ बजे के करीब मशीन से मक्खन बना रही थी कि अचानक छास बनाने वाली मशीन पर करेंट आने से महिला और उसकी 1 वर्षीय बालिका कु अदिति बुरी तरह झुलस गयी तथा मां बच्ची दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है।

ग्राम प्रधान पूनम देवी ने बताया कि विद्या देवी के मायके वालों को सूचित कर दिया गया है ।उनके आने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!