Front Page

चार युवाओं की डूबने से संदिग्ध मौत और विभिन्न विभागों में हो रहे घपलों को लेकर देबाल में सर्वदलीय धरना

–थराली/देवाल से हरेंद्र बिष्ट —

विभिन्न संगठनों ने बुधवार को गत दिनों 18-19 नवंबर को देवाल के कैल नदी में डूबकर हुईं मौत एवं बिजली विभाग सहित अन्य विभागों में हुई वित्तीय अनियमितता के खिलाफ देवाल बाजार में सांकेतिक धरना देते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा।

पिछले दिनों राजकीय इंटर कालेज देवाल में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में अध्ययनरत चार छात्रों की कलसिरी गांव के नीचे कैल नदी में बनें एक तालाब में डूबकर हुईं रहस्यमई मौत के बाद बुधवार को देवाल बाजार में एक सर्वदलीय धरना दिया गया। जिसमें वक्ताओं ने आशंका जताई कि किशोरों की मौत अचानक डूबने से नही हुई है।बल्कि हो ना हो किसी अज्ञात नशे के सेवन के बाद नदी से उतरने के कारण उनकी मौत हुयी हो ।

वक्ताओं ने देवाल क्षेत्र के व्यापारियों से 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिगों को तंबाकू उत्पादों की बिक्री नही किए जाने की अपील की।
इस मामले में वक्ताओं ने पुलिस, प्रशासन से उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा एक सप्ताह के दौरान मामले का खुलासा नही होने पर जन आंदोलन छेड़ा जाएगा।

इस अवसर पर वक्ताओं ने विकासखंड देवाल में बिजली विभाग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत बरती गई अनियमितताओं की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की ।

धरना स्थल पर चारों किशोरों की आक्समिक मौत पर उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता गोविंद पांगती, महावीर बिष्ट,लाखन रावत,प्रताप राम, किशोर घुनियाल, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कमल गड़िया, मनोज परिहार, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदन गड़िया, पूर्व प्रधान कुंवर सिंह गड़िया, व्यापार संघ के शेखर मिश्रा,केडी कुनियाल, पुष्कर फर्स्वाण, मनोज परिहार आदि ने विचार व्यक्त किए। इसके बाद खंड विकास अधिकारी देवाल के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!