Front Page

शक्तिपीठ तुगेश्वर के चौंसठ मेले को लेकर बधाण पट्टी के काली भक्तों की बैठक 27 को

-थराली से हरेंद्र बिष्ट-

इस विकासखंड के अंतर्गत दक्षिण काली के शक्तिपीठ तुगेश्वर में इस वर्ष चौंसठ मेले को लेकर आसपास के ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में तैय किया गया कि आयोजन को लेकर बधाण पट्टी के साथ ही आसपास के काली भक्तों की एक बैठक 27 नवंबर को तुगेश्वर मंदिर में आयोजित की जाएगी। जिसमें आयोजन को लेकर अंतिम रणनीति तैय की जाएगी। इस बैठक में आयोजन कमेटी का भी गठन किया गया,जिसका कुंवर सिंह रावत को अध्यक्ष एवं खिलाप सिंह रावत को सचिव चुना गया है।


गुरुवार को तुगेश्वर स्थित दक्षिण काली मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि इस दबे तुगेश्वर काली मंदिर में चौंसठ मेले का आयोजन किया जाएं। आयोजन की तिथि एवं व्यवस्थाओं को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया। इसके तहत कुंवर सिंह रावत अध्यक्ष,भगवत सिंह भंडारी उपाध्यक्ष,खिलाप रावत सचिव, दिनेश पांडे सह सचिव,शशि प्रसाद देवराड़ी कोषाध्यक्ष,अब्बल सिंह रावत उप कोषाध्यक्ष, धनराज रावत व हरक सिंह गुसाईं को संयोजक,फप्पू बाबा को प्रचार-प्रसार मंत्री,प्रेम सिंह रावत को मंत्री चुना गया।इस कमेटी का प्रमुख थराली कविता नेगी,प्रधान वीरी राम कोटली,सीमा देवी, मुकेश को संरक्षक मंडल में रखा गया हैं। बैठक में आयोजन की तिथि सहित अन्य व्यवस्थाओं पर 27 नवंबर को आयोजित बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।इस बैठक में तीनों विकासखंडों के पंचायत प्रतिनिधियों से भाग लेने की अपील की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!