खेल/मनोरंजन

शेर सिंह दानू स्मृति सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास मेले के द्वितीय दिवस का उद्घाटन विधायक टम्टा ने किया

थराली/देवाल से हरेंद्र बिष्ट

विकासखंड देवाल के अंतर्गत पर्यटननगरी लोहाजंग में आयोजित पंचम वर्षीय पूर्व विधायक स्व शेर सिंह दानू स्मृति सांस्कृतिक, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले के द्वितीय दिवस का थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।इस अवसर पर आयोजकों ने मेले को राजकीय मेला घोषित किए जाने की मांग की।


लोहाजंग में आयोजित पंचम वर्षीय मेले के दूसरे दिन का उद्घाटन करते हुए थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने पूर्व विधायक स्व शेर सिंह दानू के छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज से 50 दशक पहले स्वर्गीय दानू के इस पिछड़े क्षेत्र से विधायक बनना अपने आप में बढ़ा इतिहास हैं।जिसे इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है। जिससे आज भी पूरा क्षेत्र आप को गौरवान्वित महसूस करता है। विधायक ने मेले को राजकीय महाविद्यालय मेला घोषित करने, स्वर्गीय दानू के गांव पिनाऊ तक सड़क निर्माण की कार्रवाई में तेजी लाएं जाने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा, उपाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, महासचिव बग्तावर सिंह, सचिव खड़क सिंह, कोषाध्यक्ष भुवन बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष प्रधुमन सिंह पुजारी, देवाल की जेष्ठ प्रमुख संगीत बिष्ट,जिला पंचायत अध्यक्ष कृष्णा बिष्ट,मोहन सिंह बिष्ट आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर देवाल के वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह बिष्ट,भाजयुमो के जिलाध्यक्ष देवेंद्र नेगी, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बिष्ट, युवराज सिंह बसेड़ा,तेजपाल सिंह बिष्ट, नारायणबगड़ प्रधान संघ अध्यक्ष मोनू सती, युवा मोर्चा के मनोज बिष्ट आदि मौजूद थे।इस अवसर पर स्थानीय ममंद,युमंद, स्थानीय विद्यालय यूजीवीएन विद्यालय लोहाजंग के अलावा गोपी कला मंच गोपेश्वर के कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

*युवा पर्यावरण प्रेम बलवंत को दी श्रृद्धांजलि*

इससे पूर्व विधायक भूपाल राम टम्टा देवाल के सुय्या निवासी युवा पर्यावरण मित्र बलवंत सिंह बिष्ट के आक्समिक निधन पर सुय्या गांव जा कर उनकी पत्नी सरपंच यशोदा देवी, पिता शेर सिंह बिष्ट एवं अन्य परिजनों से भेंट कर उन्हें दुख की इस घड़ी में धैर्य एवं सहास रखने की बात कही एवं परिजनों को हरसंभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!