Front Page

सर्वोच्च न्यायालय की दहलीज पर दम तोड़ रही है उत्तराखंड की जीरो टॉलरेंस

उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो
रानीखेत (अल्मोड़ा), 24 नवंबर।उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने यहां कहा कि उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की घोषणा सर्वोच्च न्यायालय के दरवाजे पर दम तोड़ रही है।

उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई जांच के आदेश के ख़िलाफ़ त्रिवेंद्र रावत एवं उत्तराखंड सरकार सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी थी।

पर सर्वोच्च न्यायालय में अब शिकायतकर्ता सरकार व आरोपी के बीच जिस तरह का मेल मिलाप दिखाई दे रहा है वह उत्तराखंड की ज़ीरो टॉलरेंस की हकीकत बता रहा है।

उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष तिवारी ने यहां ज़ारी बयान में कहा कि त्रिवेंद्र रावत जैसे ईमानदार मुख्यमंत्री यदि सच्चे हैं तो उन्हें भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच से डर क्यों लग रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार व शिकायत करने वाले अब माननीय विधायक व सरकार इस प्रकरण से … मौसेरे भाई की कहावत को सिद्ध कर रहे हैं।

उपपा ने कहा कि उत्तराखंड में चल रही लूट खसोट, भ्रष्टाचार से आज हर व्यक्ति वाक़िफ है पर इस घटना से लगता है कि सत्तारूढ़ पार्टी व सत्ता में भागीदारों के बीच चल रहे उहा पोह के खेल में एक दूसरे ब्लैकमेल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन मामलों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!