Front Page

थराली की बीडीसी बैठक में यातायात, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं मनरेगा जैसे विषयों पर चर्चा गर्म रही

-थराली से हरेंद्र बिष्ट —

विकासखंड थराली की बीडीसी बैठक में यातायात, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, मनरेगा, सिंचाई,लघु सिंचाई, कृषि,उद्यान,जड़ी बूटी, भूस्खलन आदि विषयों पर चर्चा की गई।इस मौके पर पिछले प्रस्तावों पर ठोस कार्रवाई नही होने पर सदस्यों ने रोष व्यक्त किया।

ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख कविता नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बीडीसी बैठक में खंड विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पांडे ने पिछले कार्यवाही का वाचन किया। जिस पर सदस्यों पिछली बैठक में उठाये गए शिकायतों एवं प्रस्तावों को सही तरीके से नही लिखने पर रोष जताते हुए भवष्य में सही तरीके से प्रस्तावों को लिखने की बात करते हुए कार्यवाही को पारित कर दिया। बैठक में थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे टैक्नीशियन न होने पर शिकायत दर्ज कराते हुए जल्द से जल्द एक्सरे टैक्नीशियन की नियुक्ति की मांग की गई, इसके अलावा कुराड़ स्थित राजकीय जूनियर हाई स्कूल में भवनों की मरम्मत की बीबीसी भाष्कर पांडे ने उठाई। बैठक में थराली-घाट, कसबीनगर- विनायकधार गैरसैंण मोटरमार्गो का तत्काल निर्माण किए जाने, विकासखंड की सड़कों की दशा सुधारे जाने के प्रस्ताव पारित किए गए।इस मौके पर लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता अजय काला एवं सहायक अभियंता गौरव बर्मा ने सदस्यों के प्रश्नो के उत्तर दिए। बैठक में बिजली विभाग पर चर्चा करते हुए क्षतिग्रस्त बिजली लाइनों की मरम्मत किए जाने,खराब टास्फार्मरों को बदले जाने की मांग की गई जिस पर ऊर्जा निगम के एसडीओ अतुल कुमार ने सदस्यों को विभागीय जानकारी दी गई। इसके अलावा सदस्यों ने तमाम अन्य समस्याएं सदन में उठाई प्रमुख कविता नेगी ने सभी अधिकारियों को बीडीसी बैठक के माध्यम से भेजें जाने वाले प्रस्ताओं को गंभीरता से लेने को कहा। इस अवसर पर जेष्ठ प्रमुख महावीर शाह, कनिष्ठ प्रमुख राजेंद्र सिंह सासंद प्रतिनिधि रमेश पांडे, प्रधान संघ अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, सदस्य दिगम्बर देवराड़ी, हरेंद्र बिष्ट, दलीप गुसाईं, गंभीर मनियारी,आशु रावत,हीरा बोरा,मंजू देवी, दमयंती देवी,बीना देवी,दीपा मिश्रा, मुन्नी देवी,प्रमिला देवी सहित तमाम अन्य सदस्यों ने चर्चा में प्रतिभाग किया। जबकि थराली के तहसीलदार प्रदीप नेगी,खंड शिक्षा अधिकारी मास्टर आदर्श,एआरटीओ जेसी मिश्रा,एसआई दिनेश पवांर सहित तमाम अधिकारियों ने सदस्यों के प्रश्नो के उत्तर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!