क्षेत्रीय समाचारशिक्षा/साहित्य

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत आयोजित हुयी चित्रकला प्रतियोगिता

-थराली से हरेंद्र बिष्ट–

राइका थराली में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत आयोजित चित्र कला प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में देवांश, जूनियर वर्ग में शिव भूषण, अभिभावकों में वीरेंद्र सिंह एवं अध्यापकों में पूजा गुसाईं ने पहला स्थान प्राप्त किया। जिन्हें बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि नन्दू बहुगुणा ने पुरस्कृत किया।

अटल आदर्श राइका थराली में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर विधायक प्रतिनिधि नन्दू बहुगुणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षाओं से युवाओं में घबराहट को दूर किए जाने एवं सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जाना छात्रों के साथ ही शिक्षकों, अभिभावकों के लिए भी लाभप्रद है।

इस अवसर पर आयोजित चित्र कला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में देवांश विजलवाण,प्रिया कृष्णा रावत,आयुष सवाल, जूनियर वर्ग में शिव रावत, अनमोल बिष्ट एवं दिव्यांशु देवराड़ी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी तरह से अभिभावक वर्ग में वीरेंद्र सिंह,बलवीर सिंह,लीला देवी, शिक्षकों में प्रवक्ता पूजा गुसाईं, रजनी जुयाल एवं आबिदा खान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें विधायक प्रतिनिधि नन्दू बहुगुणा के साथ ही निवर्तमान भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, थराली की ब्लाक प्रमुख कविता नेगी, नगर पंचायत थराली की अध्यक्ष दीपा भारती,खंड शिक्षा अधिकारी मास्टर आदर्श आदि ने पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक समिति के अध्यक्ष प्रकाश देवराड़ी, प्रधानाचार्य महेंद्र प्रताप सिंह यादव,उप प्रधानाचार्य महिपाल फर्स्वाण, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मनोज विजलवान, दिनेश परिहार,रफान हुसैन,सारिका गर्ग रावत, आनंद नेगी,प्रवीण पुरोहित, सुनील कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!