Front Page

पहाड़ों में वर्षा और भारी हिमपात से कड़ाके की ठण्ड में भी खिल उठे कास्तकारों के चेहरे

—रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट –
थराली, 30 जनवरी। सोमवार की प्रात: से पिंडर घाटी की ऊंचाई पहाड़ियों में हों रही बर्फबारी एवं घाटी क्षेत्रों में हों रही झमाझम बारिश के कारण क्षेत्र में ठंड काफी अधिक बढ़ गई है।

बारिश एवं ठंड बढ़ने के कारण क्षेत्र के प्रमुख बाजारों एवं कस्बों में लोगों की आमद काफी कम रही। इस सब के बीच लंबे समय बाद हुई झमाझम बारिश से रवि की मुरझा गई फसल के कुछ सुधरने की आशा एवं खरीब की फसल की समय पर बुवाई होने के आशा में चेहरे कुछ खिल उठे हैं।

पिंडर घाटी में रविवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने के बाद सोमवार की सुबह से क्षेत्र की ऊंची पहाड़ियों वेदनी, आली, बगजी, नवाली, डुंगिया, आईजन,रूपकुंड आदि बुग्यालों के साथ ही थराली ब्लाक के पार्था,रतगांव देवाल ब्लाक के घेस, हिमनी, बलाण, पिनाऊ, वांण, कुलिंग, दिदिना, लोहाजंग, रामपुर, तोर्ती, सौरीगाड़ मानमती आदि गांव में जमकर बर्फबारी होने लगी हैं।

जबकि घाटी वाले क्षेत्रों में पिछले तीन माह से अधिक समय बाद झमाझम बारिश हो रही हैं। बारिश के कारण मध्य पिंडर रेंज थराली एवं पश्चमि वन रेंज नारायणबगड़ के जंगलों में लगी बेमौसमी दवानल भी पूरी तरह से बुझ गई हैं। समाचार लिखे जाने तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात एवं घाटी क्षेत्रों में बारिश जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!