शिक्षा/साहित्य

देवाल में गुरू राम राय पब्लिक स्कूल का संचालन पूर्ववत संचालित होगा

-रिपोर्ट- हरेंद्र बिष्ट-थराली–

विकासखंड मुख्यालय देवाल में संचालित हो रहे श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल का संचालन पूर्ववत संचालित होगा। इसके अलावा भूमि मिलने पर देवाल क्षेत्र में इंटर तक के विद्यालय की स्थापना के साथ ही एक चिकित्सालय की स्थापना का आश्वासन महंत देवेंद्र दास ने दिया।

पिछले दो दशक से देवाल में संचालित हो रहे श्री गुरू राम राय स्कूल के बंद होने की आंशका जताई जा रही थी, पिछले दिनों जिस पर देवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट, पूर्व छात्र नेता महावीर बिष्ट, व वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता इंद्र सिंह राणा देहरादून गयें जहां पर उन्होंने थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा से स्कूल को यथावत संचालित करने की मांग की।जिस पर गुरुवार को विधायक श्री टम्टा के अलावा लैंसडाउन के विधायक दिलीप रावत नेतृत्व में देवाल से गए प्रतिनिधि मंडल के अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय से संबध दलवीर दानू एवं प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र राणा ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से भेंट कर उन्हें स्कूल के संचालन को यथावत रखने की मांग की,जिस पर मंत्री ने श्री गुरू राम राय के महंत देवेंद्र दास से देवाल स्कूल के संचालन को यथावत रखने की बात कही जिस पर महंत ने संचालन यथावत रखने का आश्वासन दिया। बाद में विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने महंत से भेंट की जिस पर महंत ने विद्यालय का संचालन यथावत रखने के साथ ही भूमि उपलब्ध होने पर देवाल क्षेत्र में इंटर तक का स्कूल खोलने एवं आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस चिकित्सालय निर्माण का भी आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!