कर्णप्रयाग – ग्वालदम राजमार्ग वाहन हादसे में तीन लोग घायल
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट —
थराली। राष्ट्रीय राजमार्ग कर्णप्रयाग – ग्वालदम पर आज एक वाहन हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं।जिनका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार आज राष्ट्रीय राजमार्ग कर्णप्रयाग-ग्वालदम में थराली से करीब 8 किमी की दूरी पर मलतुरा गांव के पास अचानक एक ट्रक सड़क की पहाड़ी पर जा टकराया।जिस कारण इस मे सवार सिरकोट निवासी 31 ललित राम, गागरीगोल निवासी 23 वर्षीय दीपक एवं 21 वर्षीय वीरेंद्र सिंह सभी जिला बागेश्वर निवासी जख्मी हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से आपातकाल सेवा 108 के जरिए पीएचसी नारायणबगड़ ले जाया गया जहां पर तीनों जख्मियों का उपचार किया जा रहा हैं।
बताया जा रहा हैं ट्रक हल्द्वानी से पासपोर्ट का सामना लेकर नारायणबगड़ जा रहा था कि अचानक सड़क की पहाड़ी से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
