क्षेत्रीय समाचार

जंगली जानवरों से सुरक्षा की दृष्टि से लगाई सोलर लाइट

–दिनेश उनियाल की रिपोर्ट–

टिहरी,  24 अप्रैल। नरेन्द्र नगर प्रखंड में कोटेश्वर बांध परियोजना के अधिकारियों ने सेवा मद से क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आवागमन के सार्वजनिक चौराहों एवं मंदिरों में हाई पावर सुपर सोलर लाइटें लगाई हैं ।

भारतीय जनता पार्टी टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व स्थानीय निवासी चतर सिंह ने बताया कि टी एच डी सी कोटेश्वर परियोजना के अधिशासी निदेशक एल.पी. जोशी, महाप्रबंधक परियोजना अनिरुद्ध विश्नोई, तथा अपर महाप्रबंधक हर्ष कुमार जिंदल के द्वारा सोलर लाइट ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर लगाने के लिए स्वीकृति की गई ताकि जंगली जानवरों से सुरक्षा रहे उन्होंने बताया कि हाई पावर सोलर लाइट लगाने में परियोजना के जन सम्पर्क अधिकारी बचन सिंह भंडारी व सूरज मोहन सेमवाल उपस्थित रहे हैं।

वरिष्ठ भाजपा नेता चतर सिंह ने बताया कि सोलर लाइट लगाते समय ग्राम पंचायत प्रधानों का सहयोग रहा है।उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड को वृहद स्तर पर देखने के लिए बमणगांव, सौंटियालगांव, पोखरी, दंदेली बूथों पर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रधान दिनेश विजल्वाण,विनोद चौहान, विनोद विजल्वाण, सदस्य क्षेत्र पंचायत श्रीमती विनीता, सामाजिक कार्यकर्ता जोत सिंह असवाल, मुकेश थपलियाल, साहब सिंह, गबर सिंह, तोता सिंह, श्रीमती चंद्रिका विजल्वाण, श्रीमती सुबदेई सहित अन्य लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!