Front Page

खस्ताहाल में  है पोखरी-हापला- गोपेश्वर मोटर मार्ग : कभी भी  कोई बडा हादसा  हो सकता है

पोखरी से राजेश्वरी राणा —
पोखरी-हापला- गोपेश्वर मोटर मार्ग  चांदनी खाल से लेकर देवखाल तक  खस्ताहाल में  है।  इस मार्ग पर  कभी भी  कोई बडा हादसा  हो सकता है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर की  सड़क की खस्ताहाल स्थिति को सुधारने की मांग की है ।

ज्ञापन के माध्यम से कहा  गया है कि 72 ग्राम सभाओं को जोड़ने वाला पोखरी-हापला-गोपेश्वर मोटर चांदनी खाल से देवखाल तक जानलेवा बना हुआ है ।जो   वर्तमान में पीएमजीएसवाई के अधीन है।   लेकिन सड़क  की स्थिति  ठेकेदार की लापरवाही के कारण बड़ी दयनीय बनी हुई है। पूरे  मार्ग पर गड्ढे बने हुए हैं। पुस्ते टूटे हुए हैं। बरसाती पानी  की  निकासी के लिए नालियों  की कोई  व्यवस्था नहीं है।  सलना और रैसू  में स्थिति बड़ी खतरनाक बनी हुई  है ।

ज्ञापन के अनुसार हर रोज इस मोटर मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है। वाहन चालक और सवारियां जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर है ।कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। क्षेत्रीय  जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार पीएमजीएसवाई के उच्चाधिकारियों और शासन प्रशासन के उच्चाधिकारियों से सड़क मार्ग की दशा को सुधारने के लिये  लिखित रूप से  मांग की गयी लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है ।  लिहाजा ठेकेदार का बान्ड निरस्त कर  जनहित में सड़क  की स्थिति को ठीक किया  जाय । सलना में सड़क पूरी तरह धस चुकी है ।वर्षात में वहां पर सड़क मार्ग आवाजाही के लिये पूर्ण रुप से अवरुद्ध हो जायेगा ।साथ ही रैसू मे भी वर्षांत के समय सड़क मार्ग की स्थिति बड़ी भयावह बन जाती है । लिहाजा सलना और रैसू में सड़क मार्ग की स्थिति को वर्षांत से पहले ठीक किया जाय । चांदनी खाल से देवखाल तक सड़क के जगह जगह क्षतिग्र्रस्त पुस्तो को ठीक किया जाय पानी निकासी के लिये नालियों का निर्माण किया जाय साथ ही सड़क मार्ग के गड्ढों को भरकर उस पर डामरीकरण करवाया जाय वरना वे क्षेत्रीय जनता के साथ कार्यदायी सस्था पीएमजीएसवाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे ।

ज्ञापन देने वालों   में क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगी,  मसोली  के प्रधान देवेंद्र लाल ,गुणम  के प्रधान सजजन  नेगी, पाटी जखमाला  के प्रधान प्रेम सिंह नेगी  ,रडुवा के प्रधान प्रदीप  वर्तवाल , जोरासी  के प्रधान विनोद लाल, कांडाई चंद्रशिला के प्रधान नवीन राणा , किमोठा के प्रधान मधुसूदन किमोठी ,तोणजी के  प्रधान मुकेश नेगी ,प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष धीरेन्द्र  राणा  शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!