ठेकेदारों ने किया जेसीबी मशीनों की निविदाओं का वहिष्कार
–पोखरी से राजेश्वरी राणा–
पीएमजीएसवाई द्वारा दैवीय आपदा वर्षाकालीन कार्यो के लिये जेसीबी मशीनो के लिये आमंत्रित निविदाओं का यहाँ ठेकेदारों ने लगातार दूसरी बार बहिष्कार किया ।
ठेकेदारों ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई पोखरी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि आपके विभाग द्वारा वर्ष 2023 के लिये वर्षात में आपदा के दौरान बंद मोटर मार्गो को खोलने के लिए जेसीबी मशीनो की निविदाएं आमंत्रित की गई है ,जिसका हम सभी जेसीबी मालिक ठेकेदार विरोध करते हैं। क्योंकि विगत 3 वर्षो से उपरोक्त कार्यो के मद में सरकार द्वारा पर्यापत धनराशि आवंटित नहीं की जा रही है ।जिस कारण जेसीबी मालिक ठेकेदारों का भुगतान नहीं होने से उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय बनी हुई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि जब तक उनकी जेसीबी मशीनों का पिछला भुगतान नहीं किया जाता है तब तक उनका जेसीबी मशीनों के लिये निकाली गयी निविदाओं का बहिष्कार किया जायेगा । ज्ञापन पर जगदीश भट्ट, महावीर बासकडी, शरद बुटोला, राम प्रसाद सती सहित अन्य ठेकेदारों ने हस्ताक्षर किये है।
