उत्तराखण्ड में कौमी एकता के लिए राजनैतिक एवं सामाजिक संगठन एकजुट

देहरादून 15 जुलाई । गुरुवार को उत्तराखण्ड में पुरोला एवं राज्य के विभिन्न हिस्सों में साम्प्रदायिक तनाव के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने तथा धामी सरकार की गैरजिम्मेदाराना वक्तव्य के खिलाफ तथा साम्प्रदायिक सौहार्दपूर्ण बनाये रखने के लिये जनहस्तेक्ष के वैनर के तले अपने अपने घरों से प्ले कार्ड के माध्यम से व्यापक एकजुटता का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर संविधान बचाओ, देश बचाओ, उत्तराखण्ड में आपसी सदभाव बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करो आदि नारों के माध्यम जागरूकता अभियान चलाया गया ।
देहरादून में इस कार्यक्रम में सीटू की ओर से महेन्द्र जखमोला, लेखराज, सीपीएम की ओर से अनन्त आकाश, एटक के हरि ओम पाली, जनवादी महिला समिति इन्दु नौडियाल, नुरैशा अंसारी, पीएसएम विजय भट्ट , बीजीवीएस के इन्देश नौटियाल, सीटू के भगवन्त पयाल, रविन्द्र नौडियाल भाकपा माले के इंद्रेश मैखुरी, हरीश सहित जन हस्तक्षेप , चेतना आंदोलन शंकर गोपाल ,महिला मंच की कमला पन्त ,पीपुल्स फोरम के जयकृत कण्डवाल ,जेडीएस के हरजिन्दर सिंह ,सामाजिक कार्यकर्ता राकेश अग्रवाल ,सामाजिक सदभावना सभा ,इन्सानियत मंच सहित दर्जनों संख्या में विभिन्न संगठन शामिल थे ।
