जर्नलिस्ट यूनियन डोईवाला की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
डोईवाला, 17 जून । डोईवाला ब्लॉक सभागार में जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड डोईवाला इकाई के चुनाव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड डोईवाला इकाई पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पद की शपथ दिलाने के उपरांत देहरादून से पहुंचे शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखण्ड के वरिष्ठ पत्रकार साथी एवं रक्तदाता शिरोमण अनिल वर्मा को 150 से अधिक बार रक्तदान करने के लिए मुख्य अतिधि उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने शॉल ओढ़ाकर तथा पुष्प गुच्छ तथा डायरी प्रदान कर विशेष रूप से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पत्रकार एक अपनी लेखनी से समाज हित की समस्याएंओ को सरकार शासन व अधिकारीयो तक पहुंचाने के कार्य करते हैं पत्रकारिता के लिए पत्रकार के लिए पत्रकारिता का एक सराहनीय कार्य है, और नवनियुक्त कार्यकारिणी को उप जिलाधिकारी द्वारा बधाई दी गई।
इंडियन यूनियन जर्नलिस्ट यूनियन के राष्ट्रीय सचिव जय सिंह रावत कहा कि कदम कदम पर पत्रकारिता करना भी एक चैलेंज दिन प्रतिदिन होता जा रहा है समाज की हर बात को प्रमुखता से अपनी लेखनी के माध्यम से प्रमुखता से छपता है एक समय था एक खबर को प्रकाशित करने के लिए जनप्रतिनिधियों समाज के लोगों के लिए बहुत बड़ी बात हुआ करती थी। प्रदेश अध्यक्ष उमा शंकर मेहता ने डोईवाला इकाई को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि अच्छे समाज के निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका होती है। इसलिए लोकतंत्र की मजबूती के लिए मीडिया का निष्पक्ष और स्वतंत्र होना जरूरी है। समाज में चल रही वास्तविक गतिविधियों को लोगों के सामने प्रस्तुत करना भी मीडिया की पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया कई बार फर्जी खबरें प्रसारित करता है जो समाज में अराजकता फैलाती है। उन्होंने पत्रकार समाज से अपील की कि वे समाज के सामने वास्तविक तस्वीर पेश करने की अपनी जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड डोईवाला जिम्मेदारी निभाएं। प्रदेश मंत्री विजय कुमार शर्मा ने कहा कि अच्छे समाज के निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका होती है। इसलिए लोकतंत्र की मजबूती के लिए मीडिया का निष्पक्ष और स्वतंत्र होना जरूरी है समाज में चल रही वास्तविक गतिविधियों को लोगों के सामने प्रस्तुत करना भी मीडिया की पहली जिम्मेदारी है।
प्रदेश कोषाध्यक्ष ललिता बलूनी ने कहा कि आज के कार्यक्रम में एक ऐसे व्यक्ति की कमी खली हैं जो की जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड की रीढ़ की हड्डी है
जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड प्रदेश महामंत्री गिरीश चंद्र पंत किसी कारणवश बाहर होने के कारण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाऐ क्योंकि यूनियन को एक करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है और उन्होंने कहा कि पत्रकारों को सोशल मीडिया पर चल रहे दुष्प्रचार को ध्यान में रखना चाहिए, लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार से बचना चाहिए और मौजूदा हालात में पत्रकार समुदाय को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला महामंत्री मूलचंद शीर्शवाल एवं जिला कोषाध्यक्ष ज्योति भट्ट ध्यानी ने जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड डोईवाला इकाई को बधाई दी और उन्होंने कहा कि जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड एक पत्रकारों को ऐसा संगठन है जो हर समय पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ता है जिसमें पत्रकार सम्मान रूप से एकजुटता के आधार पर रहते हैं हमारी यूनियन में चुनाव भी सर्व सहमति से किए जाते हैं या एक सबसे बड़ी एकता है।
उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड डोईवाला अध्यक्ष जावेद हुसैन, महामंत्री रितिक अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्याय पवन सिंघल, उपाध्यक्ष आरती वर्मा, सह सचिव चमनलाल कौशल, कोषाध्यक्ष आरिफ हसन, संरक्षक राजेंद्र वर्मा, महेंद्र सिंह चौहान, प्रीतम वर्मा, उत्तम सिंह पवार, रजनीश सैनी, और कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा, चंद्रमोहन कोठियाल, अमरजीत सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह धीमान, विक्रांत वर्मा, अंजना गुप्ता, नवीन बड़थ्वाल, राजाराम जोशी, अजमेर सिंह आदि को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, और साथ ही 150बार रक्त डोनेट करने वाले अनिल वर्मा को उपजिलाधिकारी डोईवाला द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश कोषाध्यक्ष ललिता बलूनी, प्रदेश मंत्री विजय कुमार शर्मा, जिला महामंत्री मूलचंद शीर्शवाल, जिला कोषाध्यक्ष ज्योति भट्ट ध्यानी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र कुमार नेगी, भाजपा जिला महामंत्री राजेंद्र तडियाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष परवादून मोहित उनियाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार, विक्रम सिंह नेगी, बख्तावर सिंह, एडवोकेट एवं सभासद मनीष कुमार धीमान, अजय राजपूत, संस्कार भारती के अध्यक्ष ईश्वर चंद्र अग्रवाल, प्रताप सिंह, विनोद राणा, चंद्रभान पाल, किसान एकता मंच दरपान बोरा, प्रेम पांचाल, कोमल देवी, उमेद बोरा, सागर मनवाल, लच्छीराम लोधी, सुंदर लोधी, मंगल सिंह रौथाण, देव सिंह, हरविंदर सिंह, जितेंद्र कुमार, आदि विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि, समाजसेवी उपस्थित थे।
