राजनीति

आम आदमी पार्टी अनुसार महंगाई का मुद्दा सिविल कोड से बड़ा है

देहरादून, 1  जुलाई ।  आम आदमी पार्टी  के अनुसार वर्तमान में आम जनमानस के लिए सिविल कोड उतना बड़ा मुद्दा नहीं है जितना बड़ा मुद्दा महंगाई का है । आज साग-सब्जियों, दालों, घी , तेल के रेट आसमान छू रहे हैं और आम आदमी का जीना इस महंगाई में दूभर हो गया है।
पार्टी के प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने आज यहाँ जारी एक बयान  में  कहा कि खासकर लोअर मिडिल क्लास और मिडिल क्लास जोकि अपने जीवन की जरूरतों को पूरा करके बमुश्किल जीवन यापन कर रहा है । उसके लिए इस दौर में आसमान छूती कीमतों ने एक विकट समस्या खड़ी कर दी है । उन्होंने कहा कि सरकार को जहां महंगाई पर काबू करना था वहां सरकार ने अपना सारा ध्यान सिविल कोड को लागू करने पर लगा दिया है जोकि न्याय संगत नहीं है उन्होंने कहा की आम जनता आसानी से कैसे अपना जीवन यापन करें इस ओर सरकार का ध्यान होना चाहिए ना कि सिविल कोड जैसे मुद्दे पर और वैसे भी यह काम केंद्र सरकार का है ।
 उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि राज्य सरकार महंगाई की ओर से जनता का ध्यान भटकाने के लिए सिविल कोड को चर्चा का विषय बनाए हुए हैं जिससे उन लोगों में महंगाई की बात ना हो और सरकार की नाकामियों और गलत नीतियां छुपी रहे उन्होंने सरकार को चेताते के हुए कहा कि यदि आसमान छूती कीमतों पर सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो इसका सीधा प्रभाव आने वाले चुनावों पर पड़ेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!