दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र में ‘‘ रागदेश की आवाज” पर एक विडियो व्याख्यान

देहरादून, 31 अगस्त। दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की ओर से संस्थान के सभागार में गुरूवार को पाश्चात्य एवं हिन्दुस्तानी संगीत के जानकार श्री निकोलस हाॅफलैण्ड द्वारा ‘‘ रागदेश की आवाज” पर एक विडियो व्याख्यान दिया गया।

अपने व्याख्यान के माध्यम से उन्होंने राग देश के विविध रूपों को वीडियो क्लिप के माध्यम से बेहतरीन तरीक़े से प्रस्तुत कर उन रागों की खासियत व प्रकार के बारे में उपस्थित कोगों सहज रूप से जानकारी देने का प्रयास किया। इस दौरान लोगों ने राग देश के गायन का आनन्द उठाया।
आम लोगों व संगीत प्रेमियों को लोगों, किशोरवय और युवा वर्ग को शास्त्रीय के इस अनुपम संगीत रूपों का प्रारंभिक परिचय प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि दून पुस्तकालय एवम शोध केंद्र द्वारा नियमित रूप से समय-समय पर गीत-संगीत की तमाम श्रेणियों से रूबरू कराने की कोशिस की जा रही है।
आज के कार्यक्रम के दौरान, पूर्व मुख्य सचिव सुरजीत किशोर दास, श्री एन. रविशंकर, प्रो.बीके.जोशी, विभापुरी दास, राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव, डॉ. अतुल शर्मा, पूर्व डी जी पी,श्री अनिल रतूड़ी,बिजू नेगी, सहित संगीत और कला में रूचि रखने वाले प्रबुद्वजन, पुस्तकालय के युवा पाठक, साहित्यकार व अनेक लोग उपस्थित रहे।
