राजराजेश्वरी नंदा की यात्रा अपने पांचवें पड़ाव सोल डुंग्री गांव पहुंची

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 13 सितम्बर। बुधवार को बधाण की श्री नंदादेवी राजराजेश्वरी की यात्रा नंदानगर के अपने चौथे पड़ाव भेटी से होते हुए पांचवें पड़ाव थराली विकासखंड के सोल डुंग्री गांव में देर सांय पहुंच गई हैं।देवी के डुग्री गांव पहुंचे ही देवी भक्तों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।इस दौरान भक्तों ने पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी।
आज नंदा सिद्वपीठ कुरूड से चली माता नंदा की उत्सव डोली भेटी से स्यारी बंगाली , से थराली के रूईसाण गांव होते हुए देर सांय पौने 6 बजें सोल डुंग्री पहुंच गई हैं। डोली के डुंग्री पहुंचने पर कई महिला, पुरूषों पर नंदा भक्तों ने भव्य रूप से स्वागत किया।
डोली के पहुंचे ही कई भक्तों पर नंदादेवी,काली,लाटू देवता सहित अन्य देवी, देवता अवतारित हुए अवतारित पश्वावों ने नाचते हुए भक्तों को आशीर्वाद दिया।
इस दौरान कुरूड परगना,नंदाक बधाण समिति के अध्यक्ष नरेश गौड़, पुजारी कनिहया प्रसाद गौड़, बचीराम गौड़,धनी राम गौड़, दमाराम गौड़,अनसुया प्रसाद गौड़, किशोर गौड़ आदि ने पूजा अर्चना करवाईं। जबकि रूईसाण की प्रधान पार्वती देवी, क्षेपंस दिगम्बर देवराड़ी,डुंग्री की प्रधान दीपा मिश्रा, क्षेपंस मंजू देवी, समाजसेवी नंदन सिंह रावत, लोकपाल सिंह रावत, उमाशंकर रावत, प्रेमशंकर रावत,योगंबर सिंह रावत, कैलाश रावत,सुनील रावत आदि ने यात्रियों का स्वागत किया।
