मार्क्सवादी पार्टी ने उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जताई
देहरादून 13 देहरादून। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज बैठक के माध्यम से देहरादून सहित राज्य के विभिन्न हिस्से में ड़ेगू के बढ़ते प्रभाव एवं ड़ेगूं के कारण बढ़ रही मौतों पर चिन्ता व्यक्त की है ।
पार्टी की बैठक में सरकार एवं प्रशासन अप्रर्याप्त व्यवस्था पर रोष व्यक्त किया तथा कहा है कि सरकार की लापरवाही के कारण आमजन को नीजि अस्पतालों में भारी कीमत देकर इलाज करवाना पड़ रहा है ।पार्टी ने डेंगू एव वाइरल बुखार पर नियन्त्रण पाने के लिऐ इलाज हेतु समुचित व्यवस्था तथा साफ सफाई अभियान चलाया जाना चाहिए ।
इस अवसर पर राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी, पार्टी प्रभारी सुरेनद्र सिंह सजवाण, जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित, देहरादून सचिव अनन्त आकाश ,पछवादून सचिव कमरूद्दीन, सचिव मण्डल सदस्य लेखराज, माला गुरूंग तथा किशन गुनियाल आदि ने विचार व्यक्त किया ।बैठक पार्टी राज्य कार्यालय में सम्पन्न हुई ।
9410365899
