चमोली में सीडीओ मिश्र ने किया स्वच्छता पखवाड़े का आगाज
गोपेश्वर, 17 सितम्बर (गुसाईं) । मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र के नैतितव जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों स्वच्छता पखवाड़े के तहत रविवार 17 सितंबर को प्रात: 9.45 बजे से जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों, कर्मचारियों व स्कूली बच्चों द्वारा क्लेक्टेट परिसर से पुलिस लाइन तक महारैली का आयोजन किया गया। इसके साथ ही जिले में वृहद स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम का आगाज हो गया। जिले के अन्य भागों से भी स्वच्छता पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने की खबरें मिली है।
गोपेश्वर की महारैली की विशेषता यह रही कि मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र स्वच्छ चमोली सुंदर चमोली के नारे लगाते हुए महारैली का नेतृत्व करते हुए दिखे। ऐसे अवसर यहां इससे पहले कम ही देखने को मिले हैं जब किसी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने रैली का नेतृत्व करते हुए नारे लगा कर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रत्यक्ष भागीदारी निभाई हो।
इसी तरह इस महारैली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सिमरनजीत कौर ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने महारैली के प्रतिभागियों तथा कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए स्वच्छता के प्रति सजग रहने का आह्वान करते हुए नागरिकों को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी दी। इस तरह कई दृष्टियों से यह आयोजन विशिष्ट रहा।
