क्षेत्रीय समाचार

भूस्खलन प्रभावित इंटर कालेज गोदली के भवन को बचाने और विद्यार्थियों के लिए रास्ता बनाने की प्रक्रिया हुयी शुरु

– पोखरी से राजेश्वरी राणा –

उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली ने राजकीय इंटर कालेज गोदली के नीचे हो रहे भूस्खलन  का निरीक्षण  कर कॉलेज भवन को बचाने के लिए सुरक्षा दीवार बनाने और  विद्यर्थियों के लिए आने जाने मार्ग खोलने की प्रक्रिया शुरु कर दी है।

उपजिलाधिकारी के निर्देश पर पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली ने बुुुुुधवार को राजकीय इंटर कालेज गोदली पहुंच कर कालेज के नीचे हो रहे भूस्खलन और क्षतिग्र्रस्त पैदल रास्तों का निरीक्षण कर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से कहा कि गोदली इंटर कालेज के नीचे हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए सुरक्षा दीवारें बनाने के लिए स्टमेट आगणन शासन को भेज दिया है।

अधिशासी अभियंता के अनुसार शासन से स्टमेट , आगणन स्वीकृत होते ही और पैसा मिलने पर तुरन्त भूस्खलन को रोकने के लिए सुरक्षात्मक कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा साथ ही अवर अभियंता विपिन पाल को निर्देशित कर दिया गया है ।

गौरतलब  है कि हापला घाटी के ग्रामीणों द्बारा उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे को ज्ञापन सौंपकर कहा गया था  कि पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित हापला- कलसीर -नौली सड़क  के निर्माण से राजकीय इंटर कॉलेज गोदली के नीचे भूस्खलन से जहां कालेज के मुख्य भवन को खतरा पैदा हो गया है वहीं सड़क की मिट्टी से कालेज आने जाने के सारे पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो गये है ।जिससे जहां कालेज भवन के धराशाही होने का खतरा बढ़ गया है ।वहीं छात्रा छात्राओं को कालेज आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को तत्काल कालेज के नीचे भूस्खलन को रोकने के लिए सुरक्षा दीवारें लगाने और क्षतिग्र्रस्त पैदल रास्तों को ठीक करने के निर्देश दिए थ। उप जिलाधिकारी ने निर्देश दिये  कि हापला कलसीर नौली मोटर मार्ग निर्माण की मिट्टी से कालेज आने जाने के जो पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हुये है उन्हें 10 दिन के भीतर ठीक करवा दिया जाय।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!