अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित गोष्ठी में द्विभाषीय ज्ञान पर जोर दिया ज्ञान ज्ञान

- –पोखरी से राजेश्वरी राणा –
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में अंग्रेजी विभाग द्वारा शिक्षा के महत्व पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की संयोजक विभागाध्यक्ष डॉ० वर्षा सिंह ने शिक्षा के महत्व एवं बदलते परिवेश में शिक्षा के बदलते स्वरुप पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा छात्र-छात्राओं की सघर्ष करना सिखाती है ।तथा जीवन को पूरी तरह से प्रभावित करती है। जो छात्र नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण करते हैं। वह अपने जीवन में अवश्य सफल होते हैं।
प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने छात्रों को शिक्षा की वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान में बदलती शिक्षा प्रणाली में छात्र-छात्राओं को पत्र लेखन सरकारी अर्ध सरकारी सामान्य पत्र के साथ व्हाट्सएप आदि लेखन कला में परिपूर्ण होना चाहिए तथा द्बिभाषीय ज्ञान अंग्रेजी हिंदी का ज्ञान भी होना जरूरी है। शिक्षा छात्र के आंतरिक एवं बाह्य गुणो के विकास में सहायता प्रदान करती है।
वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉक्टर ए के श्रीवास्तव ने शिक्षा के लिए संघर्ष पर अपना व्याख्यान देते हुए कहा कि वर्तमान प्रतियोगिता के दौर में छात्रों को अधिक से अधिक परिश्रम करने की जरुरत है। उन्होंने कहा शिक्षा छात्र को जीवन जीने का तरीका सिखाती है कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता का किया गया तथा पहला ,दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत किया। जिसमें कुमारी अंशिका ने प्रथम कुमारी नेहा निधिति तथा कुमारी एकता और मानवेन्द्र ने ने तृतीय स्थान प्राप्त कियास्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल में डॉक्टर कंचन सहगल डॉ सुनीता मेहता डॉक्टर अनिल कुमार शामिल रहे। इस अवसर पर डा अंजली रावत,डा अंशु सिंह, डा शाजिया सिद्दकी, डा रेनू सनवाल, डा रामानन्द उनियाल, डा शशि चौहान, डा राजेश भट्ट, डा आरती रावत, डा आयुश वर्तवाल, सहित तमाम प्राध्यापक मौजूद थे ।
