पर्यावरण

स्वच्छता पखवाड़े के तहत पिंडर नदी किनारे स्वच्छता अभियान चलाया

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट –

थराली, 24 सितम्बर। स्वच्छता पखवाड़े के तहत एसजेवीएन, देवसारी जलविद्युत परियोजना के सहयोग से कचरा मुक्त भारत अभियान के तहत पिंडर नदी किनारे स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस मौके पर वक्ताओं ने स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता पर जोर दिया।

15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत देवसारी जलविद्युत परियोजना के परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा के नेतृत्व में परियोजना के कर्मियों, कुलसारी एवं आसपास के ग्रामीणों ने पिंडर नदी के तट की सफाई करते हुए नदी को कचरा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर आयोजित एक स्वच्छता गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि अधिकांश बिमारियों की जन्नी गंदगी हैं। व्यक्ति अगर अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखता है तो वह स्वयं तो निरोगी होगा ही साथ ही अपने आसपास के कई लोगों को भी गंदगी युक्त रोगों से बचा सकता हैं। वक्ताओं ने स्वच्छता को बढ़ावा दिए जाने की लोगों से अपील की।इस मौके पर
एसजेवीएन के वरिष्ठ प्रबंधक सिविल जय प्रकाश पांडे, प्रबंधक (पीपीएम) संदीप रावत, विशाल भंडारी, मनोहर,हरीश,गजेंद्र, बलवंत, रोहित, जसपाल आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!