गौचर हवाई पट्टी के बहार किसानों के लिए रास्ता खोलने की मांग
-गौचर से दिग्पाल गुसाईं –
खेती सुरक्षा समिति गौचर ने जिलाधिकारी चमोली को पत्र सौंपकर गौचर हवाई पट्टी के निचले हिस्से में बाउंड्री वाल के बाहर से कास्तकारों के आवागमन के लिए रास्ता बनाए जाने की मांग की।
जिलाधिकारी चमोली को सौंपे पत्र में खेती सुरक्षा समिति के अध्यक्ष उमराव सिंह नेगी, पूर्व अध्यक्ष मुकेश नेगी, उपाध्यक्ष जगदीश कनवासी,के अलावा व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट, सुनील पंवार आदि ने कहा कि वर्तमान में गौचर हवाई पट्टी की बाउंड्री वाल को ऊंची बनाने का कार्य गतिमान होने से कास्तकारों के सामने पट्टी के निचले हिस्से राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर के खेतों में कास्तकारों के सामने आवागमन का घोर संकट पैदा हो गया है।
कास्तकारों का कहना था कि समय रहते रास्ते का निर्माण नहीं किया गया तो उनकी जमीन बंजर पड़ जाएगी। इन लोगों का कहना था कि रास्ते की मांग हवाई पट्टी बनने के समय से ही की जा रही है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।
अब तक हवाई पट्टी की बाउंड्री वाल ऊंची न होने से किसी तरह कास्तकार दीवार फांदकर काम चला रहे थे। लेकिन अब दीवार की ऊंचाई बढ़ाने से सभी संभावनाएं समाप्त हो जाने से क्षेत्र के कास्तकार बुरी घिर गए हैं। इन लोगों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि संबंधित विभाग को शीघ्र रास्ता बनाने को आदेशित किया जाय।
