पूर्व मुख्य सचिव एस के दास नहीं रहे

देहरादून, 28 सितम्बर। उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव सुरजीत किशोर दास। (एस के दास) का आज गुरुवार को निधन हो गया। वाह कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव सहित प्रमुख हस्तियों ने दास के निधन पर शोक जताया है । उनके निधन से उत्तराखंड बौद्धिक सर्किल को बढ़ी क्षति हुयी है।
एस के दास उत्तराखंड राज्य गठन से पहले देहरादून के जिलाधिकारी और गढ़वाल के कमिश्नर रहे। राज्य गठन के बाद वह सचिव, प्रमुख सचिव और मुख्य सचिव रहे। उनकी पार्टनर श्रीमती विभा पुरी दास भी जिलाधिकारी सहित विभिन्न वरिष्ठ प्रशासनिक पदों पर रहीं।
एस के दास उत्तराखण्ड के पहले सेवा निवृत आइ ए एस थे जिनकी उत्तराखंड की बौद्धिक गतिविधियों में सर्वाधिक रुचि थी। वा दूँ पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के संस्थापकों में से एक थे।
श्री सुरजीत किशोर दास दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की स्थापना करने में ( संमाज विज्ञानी प्रो.बी के जोशी के साथ रहते हुए ) महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वह दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष रहे। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के संग्रहालय में इनके निजी संग्रह से एकत्रित विश्व के 144 से अधिक देशों ने जारी गांधी पर जारी किए गए डाक टिकटों का संग्रह है। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के संग्रहालय में इनके निजी संग्रह से दुर्लभ व बहुमूल्य प्राचीन सिक्कों का संग्रह हैं। गांधी पर आधारित विविध कार्टून्स भी इनके सौजन्य से रखे गए हैं।
दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में इनके प्रयासों से इसे बौद्धिक विमर्श व आयोजनों का केंद्र बनाने की कोशिश की गई।
