धूमधाम से मनाई गयी गांधी- शास्त्री जयंती पोखरी ब्लॉक के स्कूल कॉलेजों और दफ़्तरों में

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
पूरे विकास खण्ड में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई।

गांधी जयंती के अवसर पर सभी शिक्षण संस्थानों एवं सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर श्रदा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी । विकास खण्ड कार्यालय में खण्ड विकास अधिकारी पन्ना लाल आर्य ने झंडा फहराया। तहसील में तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह देव ने ,नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर ने, लोक निर्माण विभाग कार्यालय में अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा ने, पीएमजीएसवाई कार्यालय में अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली ने, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने,थाने में थानाध्यक्ष दिलबर सिंह कण्डारी ने ,रेंज कार्यालय नागनाथ में वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी और धीरज नेगी ने, राजकीय इंटर कालेज उडामाडा में प्रधानाचार्य के एल टम्टा ने ,अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ में प्रधानाचार्य जी एल सैलानी ने ,अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा में प्रधानाचार्य संजय कुमार ने , राजकीय इंटर कालेज गोदली में प्रधानाचार्य रुपचंद सैलानी ने , टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी विनायक धार पोखरी में प्रवधक अजय जोशी ने , जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर में प्रधानाध्यापक उपेन्द्र सती ने , राजकीय इंटर कालेज पोगठा में प्रधानाचार्य जगदीश शाह ने, राजकीय इंटर कालेज थालाबैड में प्रधानाचार्य कुंवर सिंह रावत ने , राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी में प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी रावत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया ।

राजकीय इंटर कालेज पोगठा , राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी, राजकीय इंटर कालेज उडामाडा ,अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा सहित तमाम शिक्षण संस्थानों में बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का गायन कर उन्हें याद किया गया।
बापू एवं शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए महापुरुषों के जीवन आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। तथा गांधी जी के जीवन दर्शन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर साफ़ सफाई अभियान चलाकर कूड़ा कचरा एकत्रित किया गया । राजकीय इंटर कालेज पोगठा के प्रधानाचार्य जगदीश शाह ने कहा कि गांधी जयंती हमें बापू के आदर्शों की याद दिलाती है। आजीवन अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने वाले बापू ने संपूर्ण मानव जाति को न सिर्फ मानवता का पाठ पढ़ाया बल्कि जिदंगी जीने का सही तरीका भी सिखाया।
राजकीय इंटर कालेज उडामाडा में आयोजित कार्यक्रम में प्रवक्ता ब्रह्मानंद किमोठी ने कहा कि बापू ने स्वच्छ भारत का सपना देखते हुए अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था।
राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी रावत ने कहा कि आज के भौतिकवादी युग में बदलती हुई जीवनशैली में स्वच्छता के लिए हमें बापू के आदर्शों पर चलना चाहिएं तथा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए । इस अवसर पर शांति प्रसाद थपलियाल,इन्दू आर्य, अनुराधा राणा, रेखा पटवाल राणा, सविता राज, निशा, पुष्पा नेगी, रोशन पंवार , अर्जुन शाह, सत्य प्रकाश किमोठी, पुष्पा गुसाईं, शैलेन्द्र सिंह, सहित तमाम अध्यापक अध्यापिकाये मौजूद थे ।
