जिलास्तरीय अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर फरियादियों ने तहसील दिवस का किया बहिष्कार
पोखरी, 3 अक्टूबर (राणा)। मंगलवार को ब्लाक सभागार में नायव तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे की अध्यक्षता में तहसील दिवस शुरू होते ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और फरियादियों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया और प्रमुख प्रीती भण्डारी के नेतृत्व में जन प्रतिनिधियों और फरियादियों ने तहसील दिवस का बहिष्कार कर दिया ।
प्रमुख प्रीती भण्डारी, प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह राणा, ऐरास के प्रधान दर्शन सिंह राणा, एडवोकेट देवेन्द्र राणा क्षेत्र पंचायत सदस्य राधारानी रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगी, सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और फरियादियों का कहना है कि प्रशासन द्बारा सबको सूचित किया गया था कि तहसील दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा लेकिन तहसील दिवस में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सहित तमाम जिलास्तरीय अधिकारियों के नहीं पहुंचे।
जन प्रतिनिधि और फरियादी बडी आस के साथ अपनी अपनी समस्याये लेकर तहसील दिवस में पहुंचे थे । लेकिन यहां आकर पता चला कि जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सहित कोई भी जिलास्तरीय अधिकारी तहसील दिवस में नहीं पहुंचा है और नायव तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे की अध्यक्षता में तहसील दिवस को संचालित किया जा रहा है ।
ऐसे तहसील का कोई औचित्य नहीं रह जाता है । जन प्रतिनिधि और फरियादी अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं ।
भले ही तहसील दिवस में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा सहायक अभियंता के के सिंह ,पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली, खण्ड विकास अधिकारी पन्ना लाल आर्य,सहायक खंड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह विष्ट,कमल आर्य, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव, जल संस्थान के सहायक अभियंता जगदीश पंवार, अवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा, विद्युत् विभाग के एस डी ओ आशुतोष चौधरी,अवर अभियंता धीरेन्द्र भण्डारी,खण्ड शिक्षाधिकारी डा भास्कर चन्द्र बेवनी, सीएचसी अधीक्षक डा आशिफ अल्वी, राहुल विष्ट, थानाध्यक्ष दिलवर सिंह कण्डारी, पशु चिकित्साधिकारी डा अमित पाल पंवार ,राजस्व निरीक्षक विजयपाल सिंह गुसाईं,अवर अभियंता नवीन चौहान , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट,ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी देवेन्द्र रावत सहित तमाम विभागीय अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे।
