बालिका इंटर कॉलेज गौचर में वन्य जीव संरक्षण पर संगोष्ठी का आयोजन

-गौचर से दिग्पाल गुसाईं –
वन्य जीव सप्ताह के अन्तर्गत चण्डी प्रसाद भट्ट पर्यावरण एवं विकास केन्द्र गोपेश्वर द्वारा बा इ का गौचर में वन्य जीव संरक्षण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट के पदाधिकारी ओम प्रकाश भट्ट, सदस्य मंगला कोठियाल, समन्वयक विनय सेमवाल, प्राचार्य डायट एल.एस.वर्तवाल, प्रधानाचार्य डाॅ सुमन ध्यानी शर्मा, मनोरमा भण्डारी, गम्भीर सिंह असवाल, श्रद्धा रावत, वन दरोगा जे0एस0नेगी,वन बीट अधिकारी रवीना रावत,सुबोध डिमरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के अलावा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा छात्राओं के बीच वन्य जीव संरक्षण व आमजन विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर व सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त छात्राओं को प्रमाण पत्र व 1500 रुपये का चैक, द्वितीय स्थान पाने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र व 1000 रूपये, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र व 500 रूपये बतौर पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली अन्य 18 छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर की अध्यापिका वंदना कुंवर ने निर्णायक की भूमिका अदा की। साथ ही समस्त छात्राओं को बिस्किट के पैकेट भी ट्रस्ट द्वारा वितरित किए गए।
इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा छात्राओं को वन व वन्य जीव संरक्षण के सन्दर्भ बहुमूल्य जानकारी दी गई। तथा इस जागरुकता संदेश को जन जन तक पहुंचाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही सभी अतिथियों द्वारा छात्राओं व विद्यालय परिवार के साथ बाजार में जागरूकता रैली भी निकाली गई।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता भौतिकी गम्भीर सिंह असवाल द्वारा किया गया। संगोष्ठी में विद्यालय की समस्त छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ ही सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
