राजकीय शिक्षक संगठन की पोखरी ब्लाक कार्यकारणी का विस्तार

पोखरी, 5 अक्टूबर (राणा)। राजकीय शिक्षक संगठन पोखरी की एक बैठक ब्लाक अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें ब्लाक कार्यकारणी का विस्तार करते हुए आगामी 8 अक्टूबर को देहरादून में आयोजित होने वाली सरकार जागरण रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई ।
ब्लाक कार्यकारणी का विस्तार करते हुए अनूप रावत को संरक्षक, देवेश्वरी गौड़ को कोषाध्यक्ष, जीत सिंह रावत को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी ने कहा कि देहरादून रैली में ब्लाक की प्रत्येक शाखा का प्रतिनिधित्व आवश्यक है ।इस लिए प्रत्येक शाखा अध्यक्ष और मंत्री देहरादून में 8 अक्टूबर को आयोजित होने वाली सरकार जागरण रैली के लिए 2 अध्यापकों के नाम कल 6 अक्टूबर तक ब्लाक कार्यकारणी को उपलब्ध करवा दे ।
बैठक में ब्लाक अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी, संदीप कुमार, देवेश्वरी गौड़, दलीप सिंह नेगी, जीत सिंह रावत, उर्मिला नेगी, संदीप नेगी, रजनी नेगी, अर्जुन शाह, श्रीमस्तान लाल कोठियाल, सूर्य प्रकाश मनूडी, विपिन कर्णवाल, अनूप रावत सहित तमाम अध्यापक और अधयापिकाये मौजूद थे ।बैठक का संचालन ब्लाक महामंत्री महावीर जग्गी द्बारा किया गया ।
