Front Pageखेल/मनोरंजन

राजकीय इंटर कालेज नागनाथ में  तीन दिवसीय शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिताएं प्रारंभ

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –

गुरुवार को  अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय  इंटर कालेज नागनाथ में तीन दिवसीय विकासखंड स्तरीय शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिताएं का  रंगारंग आगाज हो गया है ।

शीतकालीन  क्रीड़ा प्रतियोगिताओं   का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट ने कहा कि  छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ खेल गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके ।  खेलों में अनुशासन का होना बहुत जरुरी है ।इसलिए अनुशंसित होकर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभाओं को प्रर्दशित करें ।

इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी डा भास्कर चन्द्र बेवनी ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्र छात्राओं को अपनी खेल प्रतिभाओं को प्रर्दशित करने का मौका मिलता है । उन्होंने प्रतिभागी छात्र छात्राओं से कहा कि हार जीत से निराश होने की जरुरत नहीं है ।हार जीत तो खेल का एक हिस्सा है । निडर होकर विना किसी संकोच के खेल गतिविधियों में प्रतिभाग कर अपने हुनर का प्रदर्शन करें।

प्रथम दिन आयोजित खेल प्रतियोगिता अंडर 19 वालक वर्ग  1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में  अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा का आयुश प्रथम, अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ का सौरभ सिंह दूसरे स्थान पर रहे। अंडर  19 वालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज पोगठा की कु0 अंजू प्रथम,अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा की कु0 अवंतिका दूसरे स्थान पर रही।  अंडर 14 वालक वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ का सक्षम प्रथम, राजकीय इंटर कालेज नैल सांकरी का अरमान दूसरे स्थान पर रहा। अंडर  14 वालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में  राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी की कु प्रिया प्रथम ,तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी की कु लवली दूसरे स्थान पर रही ।अंडर  14 वालक वर्ग लम्बी कूद प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ का सक्षम प्रथम , हाईस्कूल शरणा  ऐरास का अमन दूसरे स्थान पर रहे ।

इस अवसर पर नगर पंचायत पार्षद समुद्रा देवी, अवकाश प्राप्त शिक्षिका कमला वर्तवाल,  प्रधानाचार्य जी एल सैलानी, अनूप रावत, महेश किमोठी, के डी पंवार सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाये मौजूद थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!