क्षेत्रीय समाचार

वेतन न मिलने पर अतिथि शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट

थराली, 6 अक्टूबर। विकासखंड थराली के अंतर्गत विभिन्न कालेजों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी थराली के द्वारा शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देशों के बावजूद भी जून 2022 एवं 23 के वेतन का भुगतान नही किए जाने पर विरोध स्वरूप आज विद्यालयों में बाहों पर काली पट्टी बांध कर शैक्षणिक कार्य किया। इसके साथ ही शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय थराली में धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।


अतिथि शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी थराली पर आरोप लगाते हुए कहा कि महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा देहरादून के साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली के निर्देशों के बावजूद भी उन्हें जून 2022 एवं 23 के वेतन का आज तक भी भुगतान नही हुआ हैं। जबकि इस संबंध में कई बार बीईओ से अतिथि शिक्षक वार्ता भी कर चुके हैं। इसके अलावा विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति मांग कर बीईओ कार्यालय में वेतन के बिल बनाएं जा चुके हैं। किंतु भुगतान नही किया गया हैं। शिक्षकों ने उनका शोषण करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार वेतन का आहरण नही किए जाने पर बीईओं के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार करने के लिए अपने,अपने विद्यालयों में शिक्षकों ने अपनी बाहों पर काली पट्टी बांध कर शैक्षणिक कार्य किया। अतिथि शिक्षक प्रकाश सोलियाल , राकेश देवराड़ी,मदन गुसाईं, गजेन्द्र पांगती, ऋतु भारती,लीला फरस्वाण, ममता पंचवाल ने कहा कि शुक्रवार की सांय तक अगर बीईओ के वेतन भुगतान के बिलों पर आवश्यक कार्रवाई नही करते है तो शनिवार को सभी अतिथि शिक्षक बीईओ कार्यालय थराली में धरना,प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!