राजकीय इंटर कॉलेज पोगठा में वन्य जीव संरक्षण पर गोष्ठी का आयोजन

देहरादून, 6 अक्टूबर । वन्य जीव सप्ताह के तहत केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के सौजन्य से राजकीय इंटर कॉलेज पोगठा में शुक्रवार को वन्य जीव संरक्षण पर गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
वन्य जीव संरक्षण गोष्ठी का उद्घाटन वन दरोगा बीरेंद्र सिंह नेगी,वन दरोगा मोहन सिंह वर्तवालऔर प्रधानाचार्य जगदीश शाह द्बारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्बारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर गोष्ठी को शानदार बनाने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर वन दरोगा मोहन सिंह वर्तवाल ने कहा कि पारिस्थितिकी तंत्र को बचाये रखने के लिए वन्य जीवों का मानव जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है ।इस लिए इनकी सुरक्षा करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है । वन दरोगा बीरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अगर वन्य जीव नहीं रहेंगे तो मानव जीवन के अस्तित्व को खतरा पैदा हो जायेगा इस लिए वन्य जीव संरक्षण में अपना योगदान प्रदान कर अपने गांवो और अगल बगल के लोगों को भी जागरुक करे ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य जगदीश शाह, वन दारोगा वीरेंद्र सिंह नेगी ,वन दरोगा मोहन सिंह वर्तवाल, वन विट अधिकारी मकर सिंह राणा ,, मुकेश बिष्ट,शकर डबराल, विनोद सैलानी, संदीप नेगी सहित तमाम अध्यापक और छात्र छात्राये मौजूद थे।
