क्षेत्रीय समाचार

घटिया निर्माण से सड़क दुर्घटना का भी और गांव को भी खतरा

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –

जौरासी-तोणजी मोटर मार्ग पर  कार्यदायी संस्था  एनपीसीसी द्बारा द्बितीय फेज के निर्माण कार्य में  घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने से  ग्रामीणों में आक्रोष प्रकट करते हुए  जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर की  उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

जनप्रतिनिधियों तथा  ग्रामीणों ने  जिलाधिकारी को भेजे गए ज्ञापन  के माध्यम से कहा कि  जौरासी-तोणजी मोटर मार्ग पर प्रथम फेज का कार्य  कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई द्बारा     7.25 कि मी  मार्ग का निर्माण किया गया लेकिन शासन द्बारा  इस मार्ग पर द्बितीय फेज के कार्य करने की जिम्मेदारी  एनपीसीसी को सौंपकर उसे  कार्यदायी सस्था बनाया गया।  जिसके तहत  स्कवरो का निर्माण,नालियों का निर्माण,पुस्तो का निर्माण और डामरीकरण का कार्य किया जाना है । लेकिन कार्यदायी संस्था एनपीसीसी द्वारा  द्बितीय फेज के निर्माण कार्य  में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है ।

 

ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार  द्वारा  निर्माण कार्य में  घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग स्कवरो और पुस्तो  के निर्माण में किया जा रहा है । बहुत कम स्कवर बनाये जा रहे हैं । नालियों का निर्माण और डामरीकरण करना  बहुत दूर की बात है सड़क  मार्ग जीर्ण-शीर्ण हालत में तब्दील हो रखा है । पूरे  सड़क पर धूल ही धूल उड़ रही है तथा  गड्ढों में तब्दील होकर हादसों को न्योता दे रहा है । नालियों का निर्माण नहीं  होने से पानी पूरे मार्ग पर बह रहा है ।बारिस  होने पर यह वर्षाती पानी सड़क  से होकर तोणजी गांव में पहुंच जाता है ।जिससे जहां गांव के अस्तित्व को खतरा पैदा हो जाता है वहीं ग्रामीणों की कृषि भूमि भी बड़ी मात्रा में तबाह हो जाती है । इस लापरवाही से वाहन चालक और सवारियां जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।   ठेकेदार का कहीं अता पता नहीं है । मुन्शी  के  माध्यम से द्बितीय फेज का कार्य करवाया जा रहा है । मजदूरों की संख्या बहुत कम है । निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है । लिहाजा अविलम्ब  निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच  कर  द्बितीय फेज के निर्माण कार्य को शीग्र पूरा करवाया जाय जिससे ग्रामीणों को आवाजाही करने में  परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े ।

 

ज्ञापन भेजने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता दिगपाल सिंह नेगी, ग्राम प्रधान मुकेश नेगी,   पूर्व प्रधान हरि लाल और  मनोज नेगी अदि शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!