क्राइम

इंजीनियरिंग के छात्र ने पंखे से लटक कर जान दे दी

-गौचर से दिग्पाल गुसाईं –

थाना कर्णप्रयाग के अंतर्गत सिदोली क्षेत्र के जलगांव निवासी 17 वर्षीय एक लड़के ने पंखे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी है। सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार सिदोली क्षेत्र के जलगांव निवासी जय प्रकाश चौधरी अपने दो लड़कों के साथ पिछले तीन सालों से गौचर में किराए के मकान पर रहता है। जय प्रकाश चौधरी व उसका बड़ा लड़का रेलवे निर्माण कंपनी में नौकरी करते हैं। उनका छोटा लड़का 17 वर्षीय कृष्णा रतूड़ा पालीटेक्निक में सिविल इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष में अध्यनरत था। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है।

 

गौचर पुलिस चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसाईं के अनुसार मृतक का पिता शनिवार को अवकाश होने की वजह से गांव चला गया था। उसका बड़ा भाई अपनी ड्यूटी पर चले गया था। मृतक ने रात के आठ बजे अपने पिता से फोन पर बताया कि वह खाना बना रहा है। सुबह जब मृतक का भाई ड्यूटी से लौटा तो उसे कमरा अंदर से बंद मिला। कई प्रयासों के बाद भी जब कृष्णा ने दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ने पर पता चला कि कृष्णा ने पंखे पर चुन्नी के सहारे फंदा लगाकर अपने जीवनलीला समाप्त कर दी है।

 

घटना की सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया गया। पुलिस ने मृतक का मोबाइल कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू कर दी है। चौकी इंचार्ज गुसांईं के अनुसार प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का प्रतीक हो रहा है। काल डिटेल निकालने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा। बहरहाल इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!