क्षेत्रीय समाचार

मेरी माटी मेरा देश के तहत आयोजित हुए रंगारंग कार्यक्रम

पोखरी, 9 अक्टूबर (राणा)।  ब्लाक सभागार में सोमवार को  उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में पोखरी विकासखंड के सभी गांवों के युवक मंगल दलो, महिला मंगल दलो तथा आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा  ढोल दमाऊ गांजे बाजे के साथ मिट्टी कलश को विकासखंड सभागार में लाया गया तथा शहीदों के परिजनों का माल्यार्पण कर उन्हें शाल ओढ  कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने कहा कि मेरी माटी मेरी देश पर हमें गर्व होना चाहिए तथा उन शहीदों के परिजनों का सम्मान करना हमारा फ़र्ज़ और कर्त्तव्य है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणो की कुर्बानी दी है ।

वहीं प्रमुख प्रीती भण्डारी ने कहा कि इन शहीदों की कुर्बानी की बदौलत  हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित है और हम एक स्वतन्त्र भारत के नागरिक बने हुए हैं । इसलिए इनके सम्मान में हमें कोई भी कमी नहीं करनी चाहिए ।

खण्ड विकास अधिकारी पन्ना लाल आर्य ने कहा कि इन शहीदों की कुर्बानी को हम भूल नहीं सकते जिनकी कुर्वानियो की बदौलत में एक स्वतन्त्र नागरिक के रूप में सांस ले रहे हैं । हमारे बीर सैनिक रात दिन सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं और हम उन्हीं के बदौलत सुरक्षित नींद सो रहे हैं । इस लिए हम सबको शहीदों का सम्मान करना चाहिए।

इससे पहले बालिका इंटर कालेज पोखरी की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गान प्रस्तुत किया गया तो आंगनबाड़ी, कार्यकर्त्रियों एवं स्वयम साहयता समूहों की महिलाओं ने द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को शानदार बनाया गया ।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे, ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी, खंड विकास अधिकारी पन्ना लाल आर्य, सहायक खंड विकास राजेंद्र सिंह विष्ट, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी देवेन्द्र रावत, नैल के प्रधान संजय रमोला, मसोली के प्रधान देवेन्द्र लाल, प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह राणा, ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार, अनुपसिंह नेगी, शशि देवी अध्यापका निशा, इन्दू भारती सहित तमाम आंगनवाड़ी कार्यकर्तिया , स्वयम साहयता समूहों संगठनों की महिलाएं एवं  कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!