रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पालीटेक्निक पोखरी की खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न

पोखरी, 13 अक्टूबर (राणा)। विनायकधार मिनी स्टेडियम में राजकीय पालीटेक्निक कालेज पोखरी की दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिताएं आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गयी हैं ।

समापन समारोह के अवसर पर प्रतिभागी छात्र- छात्राओं को पुरुस्कार वितरण करते हुए मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य जे. एस. कुंवर ने कहा कि इस दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने अनुशासित रहकर बहतरीन खेलो का प्रदर्शन किया है ।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की खेल गतिविधियों के आयोजन से छात्र छात्राओं को खेल गतिविधियों में अपने हुनर का प्रदर्शन करने के लिए बहतरीन प्लेट फार्म मिलता है । छात्र छात्राओं को हार जीत से मायूस नहीं होना चाहिए। हार और जीत तो खेल का हिस्सा है ।
द्वितीय दिन गोला फेंक बालक वर्ग में सचिन प्रथम, अभिषेक द्वितीय और अंकित तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक वालिका वर्ग में कु0 रागनि प्रथम, कु0 पल्लवी द्वितीय तथा कु0 ज्योति तृतीय स्थान पर रही ।
समापन समारोह के अवसर पर पालीटेक्निक की छात्राओं द्बारा लोक नृत्य, लोक गायन,एकल नृत्य ,एकल गायन सहित तमाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर समापन समारोह को शानदार बनाया गया ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह कुंवर, अंकित असवाल, रवि प्रभात, प्रदीप कठैत, अक्षित बिष्ट, अमित विष्ट सहित कालेज के तमाम अध्यापक और कर्मचारी मौजूद थे ।
