मीनाक्षीनामा: 16-22 अक्टूबर 2023
मेष (Aries): इस सप्ताह नये सम्बन्ध आरम्भ होने की सम्भावना हैं। विवाह की राह देख रहे व्यक्ति इस सप्ताह भावी जीवनसाथी से मिल सकते हैं। कुछ व्यक्ति इस सप्ताह वैवाहिक जीवन भी आरम्भ कर सकते हैं।
इस सप्ताह आप व्यक्तिगत व पेशेवर उन्नति के दृष्टिगत कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे।
व्यवसाय कर रहे व्यक्ति व्यवसाय के विविधीकरण व विस्तार के लिये बहुत परिश्रम करेंगे और उन्हें इसका लाभ भी मिलेगा।
नौकरी तलाश रहे व्यक्तियों को काफी कोशिशों के बाद सफलता मिलेगी।
व्यवसाय कर रहे व अन्य पेशेवरों को इस सप्ताह लाभ होगा।
वृषभ (Taurus): इस सप्ताह आपका समय मौज-मस्ती व हसी-खुशी से भरा रहेगा और आपको जीवनसाथी व बच्चो के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।
अगर कोई रूमानी रिश्ता चल रहा हैं, तो इस हफ्ते प्रगाढ़ता बढ़ेगी व समय अच्छा बीतेगा।
विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देने के साथ ही रचनात्मकता का परिचय देंगे।
इस सप्ताह आपके बच्चे कुछ रचनात्मक कार्यो में व्यस्त रहेंगे।
आप अपने अन्तर्गत काम कर रहे व्यक्तियों की उत्पादकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
नौकरीपेशा व्यक्तियों को लक्ष्य प्राप्त करने के लिये काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
अगर विदेश जाने की सोच रहे हैं, तो आपको जल्द निर्णय लेने की सलाह दी जाती हैं क्योंकि आगे योग बन नहीं रहे हैं।
मिथुन (Gemini): इस सप्ताह आप घर से जुड़े भोग-विलास की वस्तुओ को खरीदने के साथ ही घर को सजाने-संवारने, मरम्मत व नया रूप देने पर खर्च करेंगे।
इस सप्ताह आपको वार्तालाप, संचार, व सृजनात्मकता से जुड़े कामों में लाभ होगा।
इस सप्ताह आपके बच्चे कुछ रचनात्मक कार्यो में व्यस्त रहेंगे और बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे।
भाई -बहनों से सहायता मिलेगी और लाभ होगा।
आपको पिता जी के स्वास्थ्य का खयाल रखने तथा कोई भी नया काम शुरू करने से पहले उनका आशीर्वाद लेने का परामर्श दिया जाता हैं।
विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देने की सलाह दी जाती हैं।
कर्क (Cancer): इस सप्ताह आपको जमीन-जायजाद व आकस्मिक खरीद-फरोख्त से जुड़े काम के साथ ही किराये के कारोबार से मुनाफा होगा। अचानक व सरलता से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं।
इस सप्ताह आपको कुछ कामों में भाई -बहनों से सहयोग व सहायता मिलेगी और लाभ होगा। आपको भाई बहनों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा और आपको उनके साथ बातचीत से आनन्द की प्राप्ति होगी।
विरासत में जमीन-जायजाद व धन मिलने के योग बन रहे हैं।
काम का दबाव अपेक्षाकृत कम होने से पेशेवर व्यक्ति आराम महसूस करेंगे।
इस सप्ताह आपको मनोदशा में अचानक परिवर्तन की स्थितियों का सामना करना पड़ेगा।
आपको ऐसा लग सकता हैं कि आपको अपेक्षा के अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हो रहे हैं। अवसाद की स्थिति से बचने के लिये आपको शैकिया गतिविधियों के साथ ही ध्यान-योग-आध्यात्म के लिये समय निकालने का परामर्श दिया जाता हैं।
सिंह (Leo): इस सप्ताह आपको काफी मेहनत के बाद धन की प्राप्ति होगी। बहुत सम्भव हैं कि आप कोई नया कारोबार आरम्भ करें या फिर व्यवसाय को विस्तारित करने की योजना पर काम शुरू कर दे।
सप्ताह के मध्य में आपको मनोदशा में अचानक परिवर्तन की स्थितियों का सामना करना पड़ेगा।
उच्च शिक्षा व शोध कर रहे या फिर इस हेतु विदेश जाने की राह देख रहे व्यक्तियों को सफलता मिलेगी।
इस सप्ताह आपके साहस व विश्वास से आपको आर्थिक लाभ होगा।
नौकरीपेशा व्यक्ति वेतनवृद्धि की अपेक्षा कर सकते हैं।
कन्या (Virgo): इस सप्ताह आपको धन का निवेश करते समय सावधानी बरतने व सोच विचार कर निर्णय लेने की सलाह दी जाती हैं।
बेकार के खर्चो के योग बन रहे हैं अतः सोच विचार कर खर्च करें।
कुछ पुराने पारिवारिक मसलों को ले कर कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता हैं। इन मसलो का ठंडे दिमाग व सोच – विचार के साथ समाधान करने का परामर्श दिया जाता हैं।
इस सप्ताह आप अनेकों स्त्रोतों से धन प्राप्त होने की अपेक्षा कर सकते हैं। पर इसके बावजूद आपको खर्चो पर लगाम लगाने का मशविरा दिया जाता हैं।
सप्ताह के मध्य व अंत में आपको बच्चो व परिवार के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा।
इस सप्ताह आप शत्रुओं, चुगलखोरों व प्रतिद्वन्दियों का अच्छे से सामना कर पायेंगे।
तुला (Libra): इस सप्ताह आपके काम के सापेक्ष प्रेरणादायक लाभ मिलेगा और धन प्राप्त होने के योग बन रहे हैं।
इस सप्ताह आप अपनी सार्वजनिक छवि को बदलने और सकारात्मक बनाने पर काम करेंगे और अपने लिये समय निकालेंगे।
परिवार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों में आपको जीवनसाथी का सहयोग व समर्थन मिलेगा।
व्यवसाय या काम को ले कर कुछ समय के लिये विदेश भ्रमण के योग बन रहे हैं।
विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देने का परामर्श दिया जाता हैं।
वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह आपको ढेर सारा पैसा खर्च करने और बेबात के खर्चों में बढ़ोत्तरी के लिये तैयार रहना चाहिये।
किसी दूर दराज के इलाके की यात्रा या कुछ दिनों के लिये विदेश भ्रमण के योग बन रहे हैं।
भविष्य से जुड़े निर्णय लेने में इस सप्ताह आपसे गलती हो सकती हैं। अतः वर्तमान में इन निर्णयों को टाल देना ही उचित होगा।
घरेलू रिश्तो में कुछ तनाव तो अवश्य रहेगा पर रिश्तो व स्थितियों के पहले से बेहतर होने से आपको कुछ राहत अवश्य मिलेगी। आपको सावधानी व संवेदनशीलता के साथ रिश्तो को प्रगाढ़ बनाने के प्रयास करते रहने का परामर्श दिया जाता हैं।
कार्यस्थल में स्थितियाँ सामान्य व नियंत्रण में रहेंगी।
इस सप्ताह व्यवसाय कर रहे व्यक्ति विपणन के लिये कोई नयी विधि का उपयोग कर व्यवसाय को विस्तारित करने के प्रयास करेंगे जिसके कारण खर्चो में वृद्धि होगी।
धनु (Sagittarius): इस सप्ताह उच्च शिक्षा व शोध कर रहे व्यक्तियों के साथ ही उच्च शिक्षा व शोध के बारे में विचार कर रहे व्यक्तियों के लिये समय अनुकूल हैं और उन्हें निश्चित ही लाभ होगा।
इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा और पूर्व में किये गये निवेश पर मुनाफा होगा।
जमीन-जायजाद की खरीद-फरोख्त के लिये यह समय मुफीद हैं। बिना हिचकिचाहट सौदा कर सकते हैं।
नौकरीपेशा व्यक्ति पदोन्नति व वेतनवृद्धि की अपेक्षा कर सकते हैं। इस सप्ताह आपके निर्णयों का फायदा आपके पूरे विभाग, संस्थान या संस्था को होगा और इससे आपकी संस्था को ख्याति मिलेगी व व्यवसाय बढ़ेगा। साथ ही आपको इस सबका श्रेय भी मिलेगा।
मकर (Capricorn): उच्च शिक्षा व शोध कर रहे व्यक्तियों के लिये समय अनुकूल हैं।
भाग्य आपका साथ देगा और आप वेतनवृद्धि की अपेक्षा कर सकते हैं।
इस सप्ताह के लिये आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखने का परामर्श दिया जाता हैं।
अगर जमीन -जायजाद खरीदने की सोच रहे हैं तो इस सप्ताह इस पर निर्णय ले सकते हैं। पर याद रखे, किया जा रहा सौदा कुछ महँगा भी हो सकता हैं।
इस सप्ताह आपको कार्यस्थल में कुछ उथल -पुथल का सामना करने के लिये मानसिक रूप से तैयार रहने का परामर्श दिया जाता हैं क्योंकि इस सब से आप तनावग्रस्त भी हो सकते हैं।
इस सप्ताह जीवनसाथी के साथ भी कुछ मसले हो सकते हैं, अतः बातचीत में संयत रहे व सोच -समझ कर वक्तव्य दें।
कुम्भ (Aquarius): इस सप्ताह आपको उत्तराधिकार में जमीन -जायजाद या धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं।
व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को कुछ लाभ होगा और भाग्य उनका साथ देगा।
उच्च शिक्षा व् शोध कर रहे व्यक्तियो को कोई बड़ी उपलब्धि, स्वीकृति व पहचान मिलने के योग बन रहे हैं।
कामकाजी व्यक्ति कार्यस्थल की परिस्थितियों से असंतुष्ट रहेंगे। उन्हें काम के दबाव का सामना करना पड़ेगा और दिये जा रहे वेतन व लाभ के सापेक्ष यह उन्हें किसी अत्याचार से कम नहीं लगेगा।
मीन (Pisces): इस सप्ताह जीवनसाथी के साथ सम्बन्ध सामान्य रहेंगे।
आप व्यवसाय के विस्तारण व विविधीकरण से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।
इस सप्ताह आपकी कुण्डली में होने वाले महापरिवर्तन योग के कारण भाग्य आपका साथ देगा।
निकट भविष्य में विदेश भ्रमण के योग बन रहे हैं।
इस सप्ताह आप अचानक किसी अप्रत्याक्षित लाभ की अपेक्षा कर सकते हैं।
पर इस सबके साथ ही स्वास्थ्य से जुड़े विकारो का भी सामना करना पड़ सकता हैं। अतः सावधानी रखना उचित होगा.
उत्तराधिकार व अचानक लाभ के योग बन रहे हैं।
भविष्य से जुड़ी दुविधाओं के निवारण व निर्णय-निर्धारण सम्बन्धित सहायता व मार्गदर्शन के लिये यह मंच आपको प्रश्न पूछने का मौका देता हैं।
प्रश्न के साथ अपने जन्म का समय, तारीख व स्थान का उल्लेख अवश्य करें और प्रश्न को सीधा व सटीक रखे।
(The post मीनाक्षीनामा: 16-22 अक्टूबर 2023 appeared first on Risk Prevention Mitigation and Management Forum.)
