क्षेत्रीय समाचार

पोखरी- कर्णप्रयाग मार्ग के चौड़ीकरण तथा सुधारीकरण घटिया काम की शिकायत

पोखरी, 16 अक्टूबर (राणा)। लोक निर्माण विभाग के अधीन 27 कि मी पोखरी-कर्णप्रयाग  मार्ग के सुधारीकरण, चौड़ीकरण और डामरीकरण का कार्य विगत एक वर्ष से कार्यदायी संस्था आरजेबी कम्पनी द्बारा किया जा रहा है । लेकिन निर्माण कार्य में भारी धांधली के आरोप स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए जा रहे हैँ।

भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने एक एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कार्यदायी सस्था पर लगाये है कि 27 कि मी पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग के सुधारीकरण, चौड़ीकरण और डामरीकरण के कार्यो में कार्यदायी संस्था आरजेबी कम्पनी द्बारा जहां घोर लापरवाही बरती जा रही है वहीं निर्माण कार्य में बड़ी धांधली की जा रही है ।

पंत ने शासन प्रशासन से मांग की कि निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कर कार्यदायी संस्था आरजेबी कम्पनी को डिफाल्टर घोषित किया जाय । कम्पनी द्बारा देवस्थान से पहले डामर के पास सड़क के निचले हिस्से के 10 से अधिक बांज के पेड़ों को जान बूझकर रातों रात सुखा दिया गया और जबरदस्ती इस स्थान पर सड़क कटिंग की मिट्टी डाली जा रही है । जिस कारण जहां नीचे के गांव चमेठी को खतरा पैदा हो गया है । वहीं ग्रामीणों की उपजाऊ भूमि भी वर्वाद हो गई है । कम्पनी द्बारा देवर में सड़क कटिंग कर छोड़ दी गयी है । सुरक्षा के नाम पर दीवारें जानबूझ कर नहीं लगाई गई है ।जिससे देवर गांव के 15 से अधिक अनुसूचित जाति के परिवारों पर भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है ।

पंत ने आरोप लगाया कि  कम्पनी द्बारा किये जा रहे लापरवाही पूर्ण कार्यो से देवर में राजकीय इंटर कालेज को जाने वाला रास्ता जो अभी अभी नगर पंचायत ने बनाया था वह क्षतिग्रस्त हो गया है।जिससे स्कूली छात्रा छात्राओं और ग्रामीणों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । यही नहीं देवर में नगर पंचायत द्बारा मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत एवम अवस्थापना विकास निधि के अंतर्गत बनाए गए नये पैदल रास्ते भी कम्पनी के लापरवाही से पूर्ण किए गये कार्यो से क्षतिग्रस्त  हो गये है । कम्पनी द्बारा लगायी गयी सारी दीवारें और पुस्ते टूट गये है । एक वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी  कार्यदायी सस्था एक चौथाई कार्य भी पूरा नहीं करवा पाईं है ।

वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा का कहना है कि कम्पनी को सख्त हिदायत दी गयी कि कार्यो में गुणवत्ता का ध्यान रखें लापरवाही होने पर कार्यवाही की जायेगी । केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी का कहना है कि बाझ के पेड़ सुखाने के मामले में कम्पनी पर जुर्माना कांटा गया है । जिसे वसूला जाएगा ।

वहीं कार्यदायी सस्था आरजेबी कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जगदीश चन्द्र पंत का कहना है कि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत के सारे आरोप निराधार है । कम्पनी लगातार कार्य में गुणवता का ध्यान रख रही है ।जनता को कोई समस्या निर्माण कार्य के दौरान न हो इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है ।

वहीं उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे से सम्पर्क करने पर उन्होंने कहा कि पोखरी कर्णप्रयाग सड़क मार्ग पर आरजेबी कम्पनी द्बारा जो सुधारीकरण, चौड़ीकरण और डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है । उससे प्रशासन का कोई लेना-देना नहीं है । लोक निर्माण विभाग की मोनीटरिंग में कम्पनी द्बारा कार्य किया जा रहा है ।भले ही सड़क मार्ग की स्थिति खराब है। निर्माण कार्य में कम्पनी द्बारा देरी की जा रही है । फिर भी कार्य की गुणवत्ता में सुधार करने तथा कार्य को समय पर पूरा करने के लिए उनके द्बारा समय समय पर लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया जाता रहता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!