राजनीति

उत्तराखण्ड कांग्रेस 18 अक्टूबर को नारायण दत्त तिवारी के जन्मदिवस एवं पुण्यतिथि को पूरे प्रदेश में मनाएगी

uttarakhandhimalaya.in-

देहरादून, 17 अक्टूबर।उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर कल  18 अक्टूबर को पार्टी के शीर्ष नेता एवं उत्तराखण्ड राज्य की प्रथम निर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री स्व0 पंडित नारायण दत्त तिवारी के जन्मदिवस एवं पुण्यतिथि को सभी जिला एवं महानगर मुख्यालयों में मनाने का निर्णय लिया है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि स्व0 पंडित नारायण दत्त तिवारी के जन्म दिवस एवं पुण्य तिथि के अवसर पर प्रदेश के सभी जिला एवं महानगर मुख्यालयों में कांग्रेसजनों द्वारा श्रद्धांजलिसभा एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रथम निर्वाचित कांग्रेस पार्टी की सरकार ने मुख्यमंत्री पण्डित नारायण दत्त तिवारी  के नेतृत्व में राज्य में विभागों का ढांचा तैयार कर विकास की बुनियाद डाली तथा 900 करोड़ की वार्षिक योजना का आकार बढ़ाकर 5000 करोड़ तक पहुंचाया। पंडित नारायणदत्त तिवारी  की दूरगामी सोच के परिणामस्वरूप राज्य में औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित कर राज्य के बेरोजगार नवयुवकों के लिए रोजगार सृजन करने का काम किया। कांग्रेस शासन में टिहरी बांध, मनेरी भाली, धौली गंगा जल विद्युत परियोजनाओं का काम पूरा कर राज्य को विद्युत उत्पादन के क्षेत्र  में  आत्मनिर्भर बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की बुनियाद रखने में स्व0 पंडित नारायण दत्त तिवारी जी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा ने सभी जिला जिला एवं महानगर अध्यक्षगणों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने-अपने जिला एवं महानगर मुख्यालयों में पार्टी के शीर्ष नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 पंडित नारायण दत्त तिवारी जी के जन्मोत्सव एवं पुण्यतिथि को श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन कर मनायेंगे। इन कार्यक्रमों में पार्टी के सभी स्थानीय वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा जी ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों, जिला/शहर कांग्रेस कमेटियों, अनुषांगिक संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षगणों से भी कार्यक्रम में बढ़चढ कर प्रतिभाग करने का आग्रह करते हुए कहा है कि वे अपने-अपने जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अपने संगठन/विभाग/प्रकोष्ठ की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!